15 नवंबर को संत समागम व सम्मान समारोह:मुंबई के महामंडलेश्वर देंगे आर्शीवचन, नैमिषारण्य–अयोध्या के संत होंगे शामिल
कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर परमपुरवा स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में होने वाली संत समागम समारोह की तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। सनातन सेवा सत्संग के प्रांतीय अध्यक्ष सुधीर मिश्रा ने बताया कि संत समागम में मुंबई से महामंडलेश्वर स्वामी चिदंबरानंद का आर्शीवचन प्राप्त होगा। सनातन सेवा सत्संग समिति की ओर से 15 नवंबर को 13वां स्थापना दिवस दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में नैमिषारण्य, अयोध्या, काशी, बिठूर के एतिहासिक मंदिरों के महंत शिरकत करेंगें। बैठक की तैयारियों को लेकर भारतीय महिला उद्यमी परिषद की अध्यक्ष पदमा शुक्ला ने बताया कि कार्यक्रम में संत, दंडी सन्यासियों के प्रवचन भक्तों को सुनने को मिलेंगे। अभिभावकों का होगा परिचय सम्मेलन कोषाध्यक्ष पवन तिवारी ने बताया कि कार्यक्रम में सामूहिक विवाह के लिए अभिभावकों का परिचय कराया जाएगा, जिसकी मध्यस्थता डा. दिनेश शुक्ल, के बी मिश्रा ,श्याम बाबू शुक्ल ,अवधेश तिवारी , राजेश त्रिपाठी , राधे शयाम शुक्ल ,शशि कांत पांडेय के नेतृत्व में होगी। अखिलेश शुक्ल ने बताया कि कार्यक्रम में प्रख्यात भजन गायक मनीष दुबे एवं साथी कलाकारों द्धारा भजन संध्या का आयोजन किया जायेगा। साथ ही सनातन रत्न सम्मान 81 वर्षीय वरिष्ठ समाज सेवी सनातन धर्म सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष को दिया जायेगा। यह लोग रहे मौजूद बैठक में राजेश दीक्षित कक्का, लक्ष्मी नारायण त्रिवेदी, आर के दुबे, सुधीर शुक्ल शीलू, रामू मिश्रा, सतीश गुप्ता कृपा शंकर शुक्ल, पार्षद अखिलेश बाजपाई , शरद मिश्रा, सुशील चतुर्वेदी , राजेंद्र अवस्थी, विजय पंडित, राजीव भट्ट मौजूद रहे।
What's Your Reaction?