15 दिसम्बर तक चुने जाएंगे भाजपा मण्डल अध्यक्ष:चुनाव अधिकारी ने की बैठक, जिलाध्यक्ष समेत भाजपा नेता रहे मौजूद
गौरीगंज स्थित भाजपा जिला कार्यालय में मंडल अध्यक्षों के चुनाव को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मुख्य अतिथि जिला चुनाव अधिकारी अवधेश पांडेय और जिला अध्यक्ष भाजपा राम प्रसाद मिश्र मौजूद रहे। मुख्य अतिथि अवधेश पांडेय ने अपने संबोधन में कहा 15 दिसंबर तक मंडल अध्यक्षों का चुनाव सभी मंडल चुनाव अधिकारी सुनिश्चित करेंगे। कार्यशाला का संचालन और उपस्थित अतिथि कार्यशाला का संचालन जिला महामंत्री सुधांशु शुक्ला ने किया। प्रवक्ता चंद्रमौलि सिंह ने कार्यशाला की जानकारी देते हुए बताया कि मंडल अध्यक्ष का चयन पूरी पारदर्शिता और सर्वसम्मति से किया जाएगा। कार्यशाला में प्रमुख रूप से काशी प्रसाद तिवारी, उमाशंकर पांडेय, भवानी दत्त दीक्षित, राकेश त्रिपाठी, सुरेश तिवारी, गिरीश चंद्र शुक्ला, और नीलम भारती सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। पार्टी ने सभी कार्यकर्ताओं से अपील की कि चुनाव प्रक्रिया में सक्रिय योगदान देकर संगठन को और मजबूत बनाएं।
What's Your Reaction?