3 दिवसीय 49वीं अंतर महाविद्यालयी एथलीट मीट का हुआ समापन:रुहेलखंड विश्वविद्यालय में 100 महाविद्यालयों से 800 खिलाड़ी हुए थे शामिल
बरेली स्थित महात्मा ज्योतिबा फूले रुहेलखंड विश्वविद्यालय में चल रही तीन दिवसीय 49वीं एथलीट मीट का समापन हो गया है। इस मौके पर विजेता खिलाड़ियों को मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। रुहेलखंड विश्वविद्यालय में हुई इस एथलीट मीट में 100 महाविद्यालयों से 800 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर जेएसएच कॉलेज अमरोहा 61 अंक हासिल कर ओवरऑल चैंपियन चुना गया। आज हुई प्रतियोगिता में महिला मैराथन में मॉडल पब्लिक एजुकेशन कॉलेज चंदौसी की स्वाती पाल को व्यक्तिगत चैंपियनशिप वही पुरुष मैराथन में मॉडल पब्लिक एजुकेशन कॉलेज चंदौसी के राम सिंह को व्यक्तिगत चैंपियनशिप चुना गया। वही 1500 मीटर की महिला दौड़ में ललिता को प्रथम, अंशु कुमारी द्वितीय और ईरान तीसरे स्थान पर रही। वही 1500 मीटर की पुरुष दौड़ में राम सिंह को प्रथम, गौरव को दूसरा और रामचंद्र को तीसरा स्थान मिला। हैमर थ्रो में महिला में लक्ष्मी शर्मा को प्रथम, मनी सैनी को दूसरा, दीपांशी चौधरी को तृतीय स्थान मिला। हैमर थ्रो पुरुष में अरविंद बेनीवाल को प्रथम नीतीश को द्वितीय स्थान मिला। 400 मीटर की दौड़ पुरुष में रितिक चौधरी प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि सूरजपाल द्वितीय और कपिल तृतीय स्थान पर रहे। वहीं 400 मीटर महिला दौड़ में मनीषा प्रथम आई, सरिता दूसरे और अनामिका तृतीय स्थान पर रही। 100 मीटर की दौड़ में तनीषा चौधरी प्रथम स्थान पर यीशु द्वितीय स्थान पर नेहा 33 स्थान पर रही। वहीं पुरुष में 100 मीटर दौड़ में निशांत प्रथम, पवन तोमर, दूसरे और निशांत अमरोहा कॉलेज के तृतीय स्थान पर रहे।
What's Your Reaction?