300 साल पुराने कांच वाले हनुमान मंदिर का वार्षिकोत्सव कल:जूलियट गुलाब, सैफ्रन जैसे विशेष फूलों से होगा मंदिर का श्रंगार
दर्शनपुरवा स्थित कांच वाला हनुमान मंदिर में रविवार को 14 वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। शनिवार को प्रबंध समिति के के.जी गुप्ता ने आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि वार्षिकोत्सव पर मंदिर को विशेष फूल जूलियट गुलाब, सैफ्रन, क्रोकस व लिली के फूलों से मंदिर का भव्य श्रंगार किया जाएगा। प्रभु की झाकियां होंगी आकर्षण का केंद्र प्रबंध समिति ने बताया कि वार्षिकोत्सव पर 300 साल पुराने हनुमान मंदिर को भव्य रूप से सजाया जाएगा। मान्यता है कि मंदिर में सच्चे मन से मनोकामना मांगने पर हर मनोकामना पूरी होती है। वार्षिकोत्सव पर मंदिर में भगवान के साथ फूलों की होली खेली जाएगी। समारोह में भगवानों की झांकियां आकर्षण का मुख्य केंद्र होंगी। भजन संध्या में आएंगे गायक प्रदीप श्रीवास्तव प्रबंध समिति के गिरधारी लाल गुप्त ने बताया कि आयोजन हर वर्ष भव्यता के साथ मनाया जाता है। इस आयोजन में प्रख्यात भजन गायक प्रदीप श्रीवास्तव भजन संध्या का आयोजन करेंगे। प्रेस कांफ्रेंस में सचिन आनंद शुक्ला, देवी प्रसाद गुप्त, एडवोकेट अनिल कुमार चतुर्वेदी, अश्वनी दीक्षित, तपस्या यादव मौजूद रहे।
What's Your Reaction?