3000 से ज्यादा बकाएदारों को जारी होगी नोटिस:15 नवंबर से तेज होगा अभियान, मेयर पहले ही समीक्षा बैठक में दे चुकी आदेश
शहर में हाउस टैक्स के बड़े बकाएदारों के खिलाफ 15 नवंबर से व्यापक अभियान चलाया जाएगा। पहले राउंड में सभी जोन के करीब 3000 से ज्यादा लोगों को कुर्की का नोटिस भेजा जाएगा। हाउस टैक्स में सख्ती को लेकर पिछले दिनों मेयर भी आदेश जारी कर चुकी हैं। इस दौरान उन्होंने कहा था कि बड़े बकाएदारों को पहले टारगेट किया जाए। हालांकि हाउस टैक्स वसूली में नगर निगम पिछले साल की तुलना में आगे है। लेकिन इस बार करीब 600 करोड़ रुपए की वसूली का लक्ष्य लिया गया है। मौजूदा समय हाउस टैक्स में मिलने वाली छूट भी समाप्त हो गई है। ऐसे में अब सख्ती करके नगर निगम हाउस टैक्स वसूली करना चाहता है। कुर्की का नोटिस देने के बाद भी अगर हाउस टैक्स जमा नहीं हुआ उस कीमत का कोई भी सामान नगर निगम उठा सकता है या बेच सकता है। उदाहरण के लिए अगर 50 हजार रुपए का हाउस टैक्स बकाया है और घर में कोई उस कीमत की बाइक पड़ी है तो नगर निगम उस बाइक को अपने अधिकार में ले सकता है। यह नगर निगम के नियमों के तहत है। सभी जोनल अधिकारियों को दिया गया निर्देश मुख्य कर अधिकारी अशोक सिंह ने बताया कि हाउस टैक्स वसूली को लेकर सभी जोनल अधिकारी को सख्त निर्देश दे दिया गया है। उन्होंने बताया कि इसको लेकर प्रमुख बकाएदारों की सूची तैयार करने को कहा गया है। इसमें ऐसे बड़े बकाएदार शामिल होंगे जिन्होंने सालों से हाउस टैक्स जमा नहीं किया गया है। दुकानों के बाहर सड़क पर लगे जनरेटर हटेंगे अतिक्रमण पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सड़कों पर अतिक्रमण कर दुकानदारों और होटलों के लगे जनरेटरों को हटाया जाएगा। उन्होंने तसीलदार को जनाना पार्क और लालकुआं स्थित हिन्दू-मुस्लिम एकता प्राइमरी स्कूल से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया है।
What's Your Reaction?