70 साल की चौपट शिक्षा व्यवस्था दुरुस्त कर रहे:उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा- योगी सरकार में कई विश्वविद्यालयों को मिली इंटरनेशनल लेवल पर जगह
योगी जी की सरकार से पहले शिक्षा जगत ऐसी चरमराई व्यवस्था थी कि किसी प्रदेश का ऐसा दुर्भाग्य कभी नहीं देखा गया, कोई राजनीतिक दल ये कहे कि तुम मुझे सत्ता दो और मैं तुम्हें नकल का अधिकार दूंगा। इससे ज्यादा खराब और क्या हो सकता है। पिछली सरकार में प्रदेश के अंदर ऐसा हुआ और उन्होंने प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को चौपट कर दिया। ऐसे में योगी सरकार बनी और शिक्षा व्यवस्था में सुधार हुआ।' ये बात कानपुर पहुंचे प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरान कहीं। योगी वन में शिक्षा को पटरी पर लाए मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि पहले योगी वन सरकार में शिक्षा को पूरी तरह से पटरी पर लाए और फिर योगी टू में आज वह शिक्षा व्यवस्था उस पटरी में तेजी से दौड़ रही है। उदाहरण के तौर पर मैं आपको बताऊं कि इससे पहले एक भी विश्वविद्यालय ए श्रेणी का भी नहीं था, लेकिन जब से प्रदेश में योगी जी की सरकार आई है तब से आज उत्तर प्रदेश में 7 सरकारी विश्वविद्यालय ए डबल प्लस, 4 सरकारी विश्वविद्यालय ए प्लस, 3 सरकारी विश्वविद्यालय यूजीसी की ग्रेड वन में है। इससे पूर्व एक भी विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश के 500वीं रैंकिंग में भी नहीं था। निजी विश्वविद्यालय की बात करें तो 6 निजी विश्वविद्यालय ए प्लस और 4 विश्वविद्यालय ए रैकिंग में शामिल है। इस समय उत्तर प्रदेश का सौभाग्य है कि देश में सर्वाधिक ग्रेडिंग प्राप्त करने वाले विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश में हो चुके हैं। इससे पहले देश के शिक्षाविद कहते थे की शिक्षा पद्धति बदलनी चाहिए लेकिन हुक्मरान कहते थे बदलेंगे, लेकिन कुछ नहीं हो रहा था। 70 साल की चरमराती व्यवस्था दुरुस्त हो रही योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि नई शिक्षा नीति हर जगह लागू नहीं हो पा रही है? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान नई शिक्षा नीति 2020 कि जो रणनीति है उसमें 3 बाते हैं। शिक्षा को संस्कार से जोड़ना, शिक्षा को तकनीकी से जोड़ना, शिक्षा को रोजगार से जोड़ना। 70 साल की चरमराती व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा है। इसमें हम लोगों को काफी सफलता मिली है। धीरे-धीरे सभी जगहों पर व्यवस्थाएं लागू हो रही हैं। सीसामऊ चुनाव एक तरफा होने जा रहा मंत्री ने कहा कि सीसामऊ चुनाव एक तरफा होने जा रहा है और इस बार सीसामऊ विधानसभा नया इतिहास लिखने जा रहा है। आम जनता आपराधिक राजनीति से मुक्ति पा के जो साफ सुथरी राजनीति कर रहे उनको चुनने जा रही हैं।
What's Your Reaction?