9 महीने पहले मिला कंकाल छात्रा का था:DNA रिपोर्ट में हुई पुष्टि, शाहजहांपुर में स्कूल जाते समय हुई थी लापता
शाहजहांपुर में 9 महीने पहले मिले कंकाल की पहचान लापता छात्रा के रूप हुई है। कंकाल की पहचान कराने के लिए डीएनए कराया गया था। मंगलवार की शाम उसकी रिपोर्ट आ गई। रिपोर्ट आने के बाद पुष्टि होते ही पुलिस भी सक्रिय हो गई। वहीं परिजनों ने एक साल पहले शक के आधार पर 4 आरोपियों के खिलाफ अपहरण का आरोप लगाया था। छात्रा के साथ रेप की भी आशंका जताई थी। मंगलवार की शाम पुलिस के अधिकारियों ने परिजनों समेत अन्य लोगों से घटना के संबध में पूछताछ की है। घटना के खुलासे के लिए 6 टीमें लगाई गई हैं। थाना निगोही क्षेत्र की घटना है। पेपर देने गई थी छात्रा थाना निगोही क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली छात्रा 30 नवंबर 2023 को पेपर देने के लिए स्कूल गई थी। उसके बाद वह वापस नहीं लौटी। परिजनों ने छात्रा की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। छात्रा का कुछ पता नहीं चलने पर परिजनों ने स्कूल के अध्यापक समेत 4 लोगों पर उसका अपहरण करने का शक जताकर एफआईआर दर्ज कराई थी। 5 मार्च को गांव के एक खेत में कंकाल मिला था। कुछ दूर पर कुछ कपड़े और हड्डियां मिली थीं। माता-पिता के डीएनए से कराया गया मैच सूचना मिलते ही परिजनों ने पहुंचकर कपड़ा देखकर उसकी पहचान छात्रा के रूप में की थी। लेकिन कंकाल की ठीक तरह से शिनाख्त नहीं हो पा रही थी। तब छात्रा के मां-बाप का डीएनए सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। मंगलवार की शाम लखनऊ लैब से डीएनए रिपोर्ट आ गई। जिसमें छात्रा का कंकाल होने की पुष्टि की गई। रिपोर्ट आने के बाद पुलिस के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे और फिर से परिजनों और अन्य लोगों से पूछताछ की है। घटना के खुलासे के लिए 6 टीमें गठित की गई हैं। पुलिस का कहना कि घटना का जल्द सफल अनावरण किया जाएगा। पुलिस ने निकाली थी काल डिटेल्स जिस जगह से छात्रा के लापता होने का आरोप परिजनों ने लगाया था। उससे महज 200 मीटर की दूरी पर उसका शव मिला था। तब पुलिस ने उन लोगों की काॅल डिटेल निकलवाई थी। जिनके ऊपर परिजनों ने शक जताया था, लेकिन पुलिस खुलासा करने में कामयाब नहीं हो पाई थी। पुलिस अब पूरे मामले में नये सिरे से जांच कर रही है। एसपी सिटी संजय कुमार ने बताया कि डीएनए रिपोर्ट आ गई है। रिपोर्ट से छात्रा के होने की पुष्टि हुई है। पूरे मामले की नए सिरे से जांच कराई जा रही है। ताकि जल्द से जल्द इसका खुलासा किया जा सके।
What's Your Reaction?