''BDO की कारें चेक करें, मिलेगी भारी धनराशि'':सीतापुर में दिशा बैठक में सपा सांसद का आरोप, कहा- मनरेगा में बंदरबांट

सीतापुर में कांग्रेस सांसद राकेश राठौर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सपा सांसद धौरहरा आनंद भदौरिया और सांसद मिश्रिख अशोक रावत ने सहअध्यक्षता की। बैठक के दौरान विभागवार महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए गए। बैठक में सपा सांसद आनंद भदौरिया ने मनरेगा के तहत हो रहे कार्यों में फर्जी हाजिरी लगाने के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि अगर खंड विकास अधिकारियों की गाड़ियां रात में चेक की जाएं तो बड़ी मात्रा में धनराशि बरामद हो सकती है। सांसद के आरोपों से सदन में सन्नाटा छा गया। इसके बाद कांग्रेस सांसद राकेश राठौर और सपा सांसद आनंद भदौरिया ने जिले में धान खरीद की समीक्षा की। दोनों सांसदों ने डिप्टी आरएमओ पर मानक के अनुरूप धान खरीद में नाखुशी जताते हुए पारदर्शिता की आवश्यकता बताई। इसके साथ ही निराश्रित गौवंशों के संरक्षण हेतु विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत जनप्रतिनिधियों से प्रस्ताव प्राप्त कर आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश भी बैठक में दिया गया। पेंशन योजनाओं के निस्तारण को लेकर सांसदों ने समयबद्ध कार्यवाही की बात कही और पेंशन अंतरण के कार्य को शीघ्र पूरा करने के आदेश दिए। पेंशन लाभ को जनसामान्य तक पहुंचाने के लिए विशेष शिविर आयोजित करने की बात भी कही गई। बैठक के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को जर्जर विद्यालयों का सर्वे कर ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया गया। सड़कों और पुलों के निर्माण कार्यों को समय सीमा के अंदर मानक के अनुसार पूरा करने की बात भी बैठक में सामने आई।

Nov 23, 2024 - 19:25
 0  5.4k
''BDO की कारें चेक करें, मिलेगी भारी धनराशि'':सीतापुर में दिशा बैठक में सपा सांसद का आरोप, कहा- मनरेगा में बंदरबांट
सीतापुर में कांग्रेस सांसद राकेश राठौर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सपा सांसद धौरहरा आनंद भदौरिया और सांसद मिश्रिख अशोक रावत ने सहअध्यक्षता की। बैठक के दौरान विभागवार महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए गए। बैठक में सपा सांसद आनंद भदौरिया ने मनरेगा के तहत हो रहे कार्यों में फर्जी हाजिरी लगाने के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि अगर खंड विकास अधिकारियों की गाड़ियां रात में चेक की जाएं तो बड़ी मात्रा में धनराशि बरामद हो सकती है। सांसद के आरोपों से सदन में सन्नाटा छा गया। इसके बाद कांग्रेस सांसद राकेश राठौर और सपा सांसद आनंद भदौरिया ने जिले में धान खरीद की समीक्षा की। दोनों सांसदों ने डिप्टी आरएमओ पर मानक के अनुरूप धान खरीद में नाखुशी जताते हुए पारदर्शिता की आवश्यकता बताई। इसके साथ ही निराश्रित गौवंशों के संरक्षण हेतु विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत जनप्रतिनिधियों से प्रस्ताव प्राप्त कर आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश भी बैठक में दिया गया। पेंशन योजनाओं के निस्तारण को लेकर सांसदों ने समयबद्ध कार्यवाही की बात कही और पेंशन अंतरण के कार्य को शीघ्र पूरा करने के आदेश दिए। पेंशन लाभ को जनसामान्य तक पहुंचाने के लिए विशेष शिविर आयोजित करने की बात भी कही गई। बैठक के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को जर्जर विद्यालयों का सर्वे कर ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया गया। सड़कों और पुलों के निर्माण कार्यों को समय सीमा के अंदर मानक के अनुसार पूरा करने की बात भी बैठक में सामने आई।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow