BHU के छात्रों को साइबर ठग कर रहे फोन:20 छात्रों ने परीक्षा विभाग में किया शिकायत,परीक्षा नियंता ने कहा- ओटीपी मांगने का विभाग में नहीं कोई काम
BHU में आनलाइन एडमिशन के नाम पर साइबर फ्रॉड का मामला सामने आया है। बीएचयू के कई छात्रों को ओटीपी शेयर करने के लिए कॉल आई है। इसको लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों को नोटिफिकेशन जारी करके सावधान रहने के लिए कहा है। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा छात्रों से किसी भी प्रकार की ओट नहीं मांगी जाती है। ऐसे में सभी सतर्क रहें। सक्रिय छात्रों ने विवि प्रशासन से की शिकायत यूजी-पीजी प्रवेश और इसके बाद पीएचडी नोटिफिकेशन को लेकर पिछले कुछ महीनों से हलचल चल रही है। इसके बाद परीक्षा परिणाम और दीक्षांत समारोह को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। हाल के वर्षों में हुई नई व्यवस्था के अंतर्गत बीएचयू सभी काम स्टूडेंट्स पोर्टल से करा रहा है। विद्यार्थी अपनी लॉगइन आईडी और पासवर्ड के जरिए सभी तरह की सहायता पा सकते हैं। हालांकि प्रवेश प्रक्रिया में बाहरी छात्रों की मौजूदगी का लाभ उठाकर साइबर जालसाज भी सक्रिय हो गए। परीक्षा नियंत्रक ने नोटिफिकेशन जारी पर सतर्क रहने की कही बात परीक्षा नियंता प्रो. एनके मिश्रा ने बताया - बीएचयू के प्रवेशार्थियों के साथ ही वर्तमान छात्रों को भी प्रवेश नामांकन, परीक्षा फॉर्म भरने, डिग्री के लिए पंजीकरण, माइग्रेशन-टीसी, ट्रांसक्रिप्ट आदि के लिए कॉल आ रही हैं। इस तरह की 20 से ज्यादा शिकायतें परीक्षा विभाग को मिली हैं। कॉल करने वाले ने खुद को बीएचयू के केंद्रीय कार्यालय और और परीक्षा विभाग से संबद्ध बताया है। परीक्षा नियंता ने बताया कि छात्रों के किसी भी काम में बीएचयू की तरफ से कोई ओटीपी नहीं मांगा जाता। उन्होंने आगाह किया कि छात्र ऐसी किसी भी कॉल पर किसी प्रकार की जानकारी साझा न करें।
What's Your Reaction?