CJI चंद्रचूड़ के लास्ट वर्किंग डे पर बैठी सेरेमोनियल बेंच:9 साल पहले सुप्रीम कोर्ट आए; 1274 बेंचों का हिस्सा रहे, 612 फैसले लिखे
CJI चंद्रचूड़ 10 नवंबर 2024 को रिटायर हो जाएंगे, लेकिन उससे पहले 8 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट में उनका आखिरी वर्किंग डे है। CJI चंद्रचूड़ की विदाई के लिए सेरेमोनियल बेंच चल रही है। जिसकी लाइव स्ट्रीमिंग हो रही है। इसमें उनके साथ जस्टिस मनोज मिश्रा, जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस जेबी पारदीवाला भी होंगे। जस्टिस चंद्रचूड़ 13 मई 2016 को बतौर सिटिंग जज, इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस से सुप्रीम कोर्ट में प्रमोट किए गए थे। अपने कार्यकाल में CJI चंद्रचूड़ 1274 बेंचों का हिस्सा रहे। उन्होंने कुल 612 फैसले लिखे। सुप्रीम कोर्ट के मौजूदा जजों में CJI चंद्रचूड़ ने सबसे ज्यादा फैसले लिखे हैं। नेशनल ज्यूडिशियल डेटा ग्रिड के मुताबिक CJI डीवाई चंद्रचूड़ के कार्यकाल के आखिरी दिन सुप्रीम कोर्ट में पेंडिंग केसों की संख्या 82509 है। CJI डीवाई चंद्रचूड़ को लेकर बने कुछ रिकॉर्ड CJI चंद्रचूड़ की चर्चित और विवादित तस्वीरें... पेशवा के राज में शक्तिशाली था चंद्रचूड़ का परिवार महाराष्ट्र के कन्हेरसर में खेद गांव में चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ के पूर्वजों का पुश्तैनी महल है। इसका नाम चंद्रचूड़ वाड़ा है। यह साढ़े तीन एकड़ में फैला है। चंद्रचूड़ के पूर्वज पेशवा राज में बहुत पावरफुल था। उनके दरबारी थे। भीमा कोरेगांव में इनकी सत्ता थी। पिछले दिनों CJI अपने गांव में एक कार्यक्रम में शामिल होने भी गए थे। जस्टिस संजीव खन्ना होंगे सुप्रीम कोर्ट के 51वें चीफ जस्टिस जस्टिस संजीव खन्ना सुप्रीम कोर्ट के 51वें चीफ जस्टिस होंगे। CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने सरकार से उनके नाम की सिफारिश की थी। हालांकि, उनका कार्यकाल सिर्फ 6 महीने का होगा। 64 साल के जस्टिस खन्ना 13 मई 2025 को रिटायर होंगे। सुप्रीम कोर्ट जज के तौर पर जस्टिस खन्ना ने 65 फैसले लिखे हैं। इस दौरान वे करीब 275 बेंचों का हिस्सा रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट जज बनाए जाने से पहले वे दिल्ली हाईकोर्ट में 14 साल तक जज रहे। उन्हें 2019 में सुप्रीम कोर्ट में पदोन्नत किया गया था।
What's Your Reaction?