EPFO 3.0 ; जून 2025 से बड़े बदलाव की तैयारी:PF निकालने के लिए ATM जैसा कार्ड, अंशदान 12% से बढ़ाने पर भी विचार

केंद्र सरकार कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) में बड़े बदलाव की तैयारी में है। सूत्रों के अनुसार EPFO 3.0 के मसौदे के अनुसार कर्मचारियों को अब ATM से सीधे PF फंड निकालने की सुविधा देने पर विचार चल रहा है। माना जा रहा है कि अगले साल जून से ये सुविधा शुरू हो सकती है। लेकिन इसके जरिए एक तयशुदा रकम ही निकाली जा सकेगी। जिससे कि कर्मचारी इमरजेंसी के लिए पैसे तो निकाल सकेगा लेकिन रिटायरमेंट के बाद भी पर्याप्त राशि अकाउंट में सुनिश्चित रहेगी। भविष्य निधि में कर्मचारी की ओर से मौजूदा 12% के अंशदान (कॉन्ट्रिब्यूशन) को भी बढ़ाने पर विचार चल रहा है। वर्तमान में कर्मचारी अपने मूल वेतन, महंगाई भत्ते और रिटेनिंग भत्ते का 12% योगदान करता है जिसमें 8.33% वेतन पेंशन फंड में और 3.67% EPF में जाता है। बदलाव: ताकि जरूरत पर तुरंत पैसा निकाल सके कर्मचारी सूत्रों के अनुसार डेबिट कार्ड के जैसा ही EPFO कार्ड होगा। इस कार्ड का इस्तेमाल ATM पर बैंक डेबिट के समान करके भविष्य निधि खाते से पैसे निकाले जा सकेंगे। इसे EPFO विड्रॉल कार्ड कहा जाएगा। EPFO 3.0 के जरिए श्रम मंत्रालय का उद्देश्य कर्मचारी भविष्य निधि को सरल बनाना है। कर्मचारी संगठनों द्वारा PF निकासी की प्रक्रिया को और लचीला बनाने की मांग की जा रही थी। सरकार का मानना है कि EPFOओ 3.0 से कर्मचारी को जरूरत के वक्त तत्काल पैसे मिलने और रिटायरमेंट के लिए भी सुरक्षित राशि मिलने के बीच संतुलन बनाया जा सके। पेंशन स्कीम में भी कर्मचारी अंशदान को बढ़ा सकेगा

Nov 30, 2024 - 10:10
 0  3.1k
EPFO 3.0 ; जून 2025 से बड़े बदलाव की तैयारी:PF निकालने के लिए ATM जैसा कार्ड, अंशदान 12% से बढ़ाने पर भी विचार
केंद्र सरकार कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) में बड़े बदलाव की तैयारी में है। सूत्रों के अनुसार EPFO 3.0 के मसौदे के अनुसार कर्मचारियों को अब ATM से सीधे PF फंड निकालने की सुविधा देने पर विचार चल रहा है। माना जा रहा है कि अगले साल जून से ये सुविधा शुरू हो सकती है। लेकिन इसके जरिए एक तयशुदा रकम ही निकाली जा सकेगी। जिससे कि कर्मचारी इमरजेंसी के लिए पैसे तो निकाल सकेगा लेकिन रिटायरमेंट के बाद भी पर्याप्त राशि अकाउंट में सुनिश्चित रहेगी। भविष्य निधि में कर्मचारी की ओर से मौजूदा 12% के अंशदान (कॉन्ट्रिब्यूशन) को भी बढ़ाने पर विचार चल रहा है। वर्तमान में कर्मचारी अपने मूल वेतन, महंगाई भत्ते और रिटेनिंग भत्ते का 12% योगदान करता है जिसमें 8.33% वेतन पेंशन फंड में और 3.67% EPF में जाता है। बदलाव: ताकि जरूरत पर तुरंत पैसा निकाल सके कर्मचारी सूत्रों के अनुसार डेबिट कार्ड के जैसा ही EPFO कार्ड होगा। इस कार्ड का इस्तेमाल ATM पर बैंक डेबिट के समान करके भविष्य निधि खाते से पैसे निकाले जा सकेंगे। इसे EPFO विड्रॉल कार्ड कहा जाएगा। EPFO 3.0 के जरिए श्रम मंत्रालय का उद्देश्य कर्मचारी भविष्य निधि को सरल बनाना है। कर्मचारी संगठनों द्वारा PF निकासी की प्रक्रिया को और लचीला बनाने की मांग की जा रही थी। सरकार का मानना है कि EPFOओ 3.0 से कर्मचारी को जरूरत के वक्त तत्काल पैसे मिलने और रिटायरमेंट के लिए भी सुरक्षित राशि मिलने के बीच संतुलन बनाया जा सके। पेंशन स्कीम में भी कर्मचारी अंशदान को बढ़ा सकेगा

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow