FIR दर्ज होने के तीसरे दिन मिली आरोपी की डेडबॉडी:रेलवे ट्रैक किनारे पड़ा था शव, कांशीराम कालोनी में महिला को किया था मरणासन्न
कन्नौज जिले के मानीमऊ कस्बे के पास रेलवे ट्रैक किनारे एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला। उसके सिर पर गहरे घाव थे। मृतक की पहचान उस व्यक्ति के रूप में की गई, जिसके खिलाफ 2 दिन पहले पुलिस ने महिला को मरणासन्न करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की थी। सदर कोतवाली क्षेत्र के मानीमऊ कस्बे के नजदीक रेलवे ट्रैक के किनारे स्थानीय लोगों ने एक व्यक्ति का शव पड़ा देखा। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया गया कि जेब में एक मोबाइल मिला। जिसमें सेव नम्बर पर कॉल की गई तो व्यक्ति का नाम नरेश पता चला। कन्नौज की पुरानी पुलिस लाइन के पास स्थित कांशीराम कालोनी का रहने वाला बताया गया। नरेश की मौत की सूचना मिलने पर कालोनी के कुछ लोग घटनास्थल पर पहुंच गए और उसकी फोटो क्लिक कर ली। मामले को लेकर सीओ सिटी कमलेश कुमार ने बताया कि नरेश की पहचान उसके भाई ने की है। उन्होंने बताया कि ट्रेन से टकरा कर नरेश की मौत हुई है। उधर कांशीराम कालोनी की रहने वाली मीना ने बताया कि 19 नवंबर में दोपहर के वक्त कांशीराम कालोनी के ब्लाक संख्या तीन के 34 नम्बर आवास में प्रीती नाम की महिला मरणासन्न हालत में मिली थी, वह नरेश के साथ कालोनी में रह रही थी। घटना के दिन से नरेश गायब था। महिला पर हमले के आरोप में उसकी बेटी ने 20 नवम्बर को सदर कोतवाली में तहरीर देते हुए नरेश और नचनिया नाम के 2 व्यक्तियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। महिला की हालत गम्भीर है और उसका लखनऊ में इलाज चल रहा है। हमले की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस को नरेश की तलाश थी।
What's Your Reaction?