IGRS पोर्टल के निस्तारण में प्रदेश में अम्बेडकरनगर अव्वल:शिकायतों के निस्तारण में आ रही कमियों को किया गया दूर
अंबेडकरनगर में अक्टूबर माह मे आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों में गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण क़े कारण जिले ने प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जिले को प्रथम स्थान पाने पर एसपी डॉक्टर कौस्तुभ व अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय ने IGRS में कार्य कर रहे सभी पुलिसकर्मियों की सराहना की। पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ के निर्देशन में उत्तर प्रदेश सरकार के IGRS पोर्टल पर माह अक्टूबर में प्राप्त जनमानस की शिकायतों को नियत समय में गुणवत्ता के साथ निस्तारित करने के लिए जिले ने अव्वल रहकर कुल 115 अंक में से 115 अंक प्राप्त किया। समय-समय पर उच्च अधिकारियों व प्रभारी आईजीआरएस शिवांगी त्रिपाठी द्वारा समीक्षा कर आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में आ रही कमियों को दूर किया गया। आईजीआरएस सेल व सर्किल व थानों में नियुक्त कर्मियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। एसपी ने बताया कि शासन के मंशानुरूप अधिक लगन व मेहनत से शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण किया गया। जिले की पुलिस आगे भी प्रत्येक क्षेत्र में इसी तरह से निरंतर कार्य करती रहेगी। जिले के समस्त थानों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए प्रदेश में 115 अंक में से 115 अंक प्राप्त कर समस्त थानों ने रैंकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ व अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय द्वारा IGRS में कार्य कर रहे सभी पुलिसकर्मियों की सराहना किया गया।
What's Your Reaction?