IIT कानपुर के जंगलों में फिर दिखा तेंदुआ:भैंसे का मास लगाकर रखा गया पिंजड़ा; 5 सदस्यीय टीम 4 कैमरों से कर रही निगरानी

IIT कानपुर के जंगल में एक बार फिर से तेंदुए की हलचल ने लोगों की रात दिन की नींद उड़ा दी है। दो दिन पूर्व सुरक्षा गार्डों ने तेंदुआ देखा था। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी थी। अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर पद चिन्ह देखे तो वह तेंदुए के मिले। इसके बाद से वन विभाग की टीम ने तेंदुए को पकड़ने की कवायद तेज कर दी है। पिछले 4 माह पूर्व भी आईआईटी में जब तेंदुए दिखा था तो उस दौरान भी वन विभाग ने पिंजड़े लगाए थे, लेकिन तेंदुआ हाथ नहीं लगा था। पांच सदस्यीय टीम तेंदुए को पकड़ने में लगी वन विभाग की पांच सदस्यीय टीम तेंदुए को पकड़ने के लिए आईआईटी के जंगलों में ढेरा डाले हुए है। तेंदुए को पकड़ने के लिए एक पिंचरा लगाया गया है। सोमवार को पिजरें में भैंसे का मास लगाकर रखा गया है, ताकि तेंदुआ उसकी महक से पिजड़े तक आए और उसे पकड़ लिया जाए। हालांकि 3 दिन बीत जाने के बाद अभी तक तेंदुआ वन विभाग की नजरों के सामने नहीं आया है। हर बार वन ‌विभाग को तेंदुआ दे देता है चकमा पिछले 4 माह पूर्व भी जब तेंदुआ दिखा था तो वन विभाग ने उसे पकड़ने के लिए सारे जतन कर लिए थे, लेकिन चालाक तेंदुआ वन विभाग की हर चाल को समझ जाता था और चकमा देकर दूसरे रास्ते आकर निकल जाता था। इससे पूर्व भी जब तेंदुआ दिखाई दिया था तब भी वन विभाग की टीम उसे पकड़ने में नाकाम रही थी। रात में लोगों को निकलने से किया गया मना प्रभागीय वन अधिकारी दिव्या ने बताया कि आईआईटी कैंपस में रहने वाले सभी लोगों को रात के अंधेरे में निकलने से मना किया गया है। दिन में भी लोगों को समुह में रहने को कहा गया है। खासकर के रात में लोगों को जमीन में बैठने से मना किया गया है, क्योंकि ऐसे में तेंदुआ जानवर समझ कर अटैक कर सकता है।

Nov 5, 2024 - 06:20
 51  501.8k
IIT कानपुर के जंगलों में फिर दिखा तेंदुआ:भैंसे का मास लगाकर रखा गया पिंजड़ा; 5 सदस्यीय टीम 4 कैमरों से कर रही निगरानी
IIT कानपुर के जंगल में एक बार फिर से तेंदुए की हलचल ने लोगों की रात दिन की नींद उड़ा दी है। दो दिन पूर्व सुरक्षा गार्डों ने तेंदुआ देखा था। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी थी। अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर पद चिन्ह देखे तो वह तेंदुए के मिले। इसके बाद से वन विभाग की टीम ने तेंदुए को पकड़ने की कवायद तेज कर दी है। पिछले 4 माह पूर्व भी आईआईटी में जब तेंदुए दिखा था तो उस दौरान भी वन विभाग ने पिंजड़े लगाए थे, लेकिन तेंदुआ हाथ नहीं लगा था। पांच सदस्यीय टीम तेंदुए को पकड़ने में लगी वन विभाग की पांच सदस्यीय टीम तेंदुए को पकड़ने के लिए आईआईटी के जंगलों में ढेरा डाले हुए है। तेंदुए को पकड़ने के लिए एक पिंचरा लगाया गया है। सोमवार को पिजरें में भैंसे का मास लगाकर रखा गया है, ताकि तेंदुआ उसकी महक से पिजड़े तक आए और उसे पकड़ लिया जाए। हालांकि 3 दिन बीत जाने के बाद अभी तक तेंदुआ वन विभाग की नजरों के सामने नहीं आया है। हर बार वन ‌विभाग को तेंदुआ दे देता है चकमा पिछले 4 माह पूर्व भी जब तेंदुआ दिखा था तो वन विभाग ने उसे पकड़ने के लिए सारे जतन कर लिए थे, लेकिन चालाक तेंदुआ वन विभाग की हर चाल को समझ जाता था और चकमा देकर दूसरे रास्ते आकर निकल जाता था। इससे पूर्व भी जब तेंदुआ दिखाई दिया था तब भी वन विभाग की टीम उसे पकड़ने में नाकाम रही थी। रात में लोगों को निकलने से किया गया मना प्रभागीय वन अधिकारी दिव्या ने बताया कि आईआईटी कैंपस में रहने वाले सभी लोगों को रात के अंधेरे में निकलने से मना किया गया है। दिन में भी लोगों को समुह में रहने को कहा गया है। खासकर के रात में लोगों को जमीन में बैठने से मना किया गया है, क्योंकि ऐसे में तेंदुआ जानवर समझ कर अटैक कर सकता है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow