NHAI परियोजना निदेशक को चेतावनी:हमीरपुर सागर स्टेट हाईवे पर सड़क सुरक्षा संबंधी कार्य नहीं कराए थे; IIT से चलेगा अभियान
कोहरे व धुंध का असर शुरू हो गया है। इसलिए यलो लाइन व साइन बोर्ड का सत्यापन कराया जाए। अतिव्यस्त नेशनल हाईवे-91 को आईआईटी से गोल चौराहा तक अतिक्रमण मुक्त किया जाए। यह निर्देश शुक्रवार को नवीन सभागार में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने अधिकारियों को दिए। परियोजना निदेशक को दी चेतावनी सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में शुक्रवार को सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। जिसमें जिलाधिकारी ने हमीरपुर सागर स्टेट हाईवे पर सड़क सुरक्षा संबंधी कार्य न कराए जाने पर परियोजना निदेशक NHAI को चेतावनी देते हुए कार्यों में वित्तीय वर्ष में हुए व्यय संबंधी रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। आठ बिंदुओं पर अधिकारियों से चर्चा इसके अलावा पिछली बैठक में लिए गए निर्णय के सापेक्ष कार्यवाही की समीक्षा व राज्य स्तरीय लीड एजेंसी (सड़क सुरक्षा प्रकोष्ठ) की एक्शन रिपोर्ट पर परिचर्चा हुई। जिसमें जिलाधिकारी ने 8 बिंदुओं पर अधिकारियों से चर्चा कर दिशा-निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी एक दिसंबर को उप राष्ट्रपति के प्रस्तावित शहर आगमन को लेकर तैयारियां कर ली जाए। तत्काल निरीक्षण कर मरम्मत के निर्देश नगर के मुख्य व वैकल्पिक मार्गों का तत्काल निरीक्षण कर उनकी मरम्मत कराने के लिए नगर निगम, जल संस्थान, कंटोमेंट बोर्ड, अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड, लोक निर्माण को निर्देश दिया। बैठक में संबंधित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। इन कामों में तेजी लाने के निर्देश -हमीरपुर सागर मार्ग पर अवैध मौरंग धुलाई पर कार्रवाई कर बंद कराए। भू गर्भ जल व बिजली विभाग मिलकर इस पर कार्रवाई करें। -हमीरपुर सागर राज्यमार्ग पर लगवाए साइनबोर्ड का सत्यापन कराया जाए। येलो लाइन व साइनबोर्ड का सत्यापन समय से पूरा किया जाए। -अतिव्यस्त व लाइफ लाइन कही जाने वाली आईआईटी से गोल चौराहे तक मार्ग को अतिक्रमण मुक्त कराया जाए। -आईआईटी मार्ग को चौड़ा करने व लाईटिंग व्यवस्था के साथ तत्काल आगणन गठित करने के निर्देश दिए। -आईआईटी से गोल चौराहा तक स्मार्ट रोड बनाने के लिए बिजली व टेलीफोन लाइनों को भूमिगत करते हुए यूटिलिटी बॉक्स बनाए जाए।
What's Your Reaction?