अंडर-19 एशिया कप IND Vs JPN मैच:5 ओवर में भारत का स्कोर 50 पार, आयुष 200 के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे
अंडर-19 एशिया कप का 8वां मुकाबला भारत और जापान के बीच शारजाह मैदान में खेला जा रहा है। जापान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। भारतीय टीम ने 6 ओवर में बिना नुकसान के 54 रन बना लिए हैं। आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी क्रीज पर हैं। भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने जा रही है। टीम को पिछले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ 43 रन की हार झेलनी पड़ी थी। दोनों देशों की प्लेइंग-11 इंडिया: मोहम्मद अमान (कप्तान), आयुष म्हात्रे, वैभव सूर्यवंशी, आंद्रे सिद्धार्थ, हरवंश सिंह (विकेटकीपर), निखिल कुमार, कार्तिकेय केपी, हार्दिक राज, समर्थ नागराज, युद्धजीत गुहा और चेतन शर्मा। जापान: कोजी हार्डग्रेव अबे (कप्तान), आदित्य फड़के, निहार परमार, काज़ुमा काटो-स्टेफोर्ड, चार्ल्स हिंजे, ह्यूज केली, टिमोथी मूर, कीफर यामामोटो लेके, डेनियल पैंकहर्स्ट (विकेटकीपर), आरव तिवारी और मैक्स योनेकावा लिन।
What's Your Reaction?