अतिक्रमण भूमि को प्रशासन ने कराया कब्जा मुक्त:कोर्ट में चल रहा था मुकदमा, डीएम के आदेश पर हुई कार्रवाई
सिद्धार्थनगर डीएम डॉ. राजा गणपति आर के निर्देश पर तहसीलदार नौगढ़ डॉ संतराज सिंह ने तहसील क्षेत्र के ग्राम बिशुनपुर में खाद गड्ढे पर हुए अतिक्रमण को हटवाया। जिसका मुकदमा तहसीलदार न्यायालय में चल रहा था। मौके पर जा कर पैमाइश करवाई गई। भूमि को ग्राम प्रधान को बैरिकेडिंग करवाने के लिए निर्देशित किया गया है। न्यायालय में चल रहा था मुकदमा तहसीलदार संतराज सिंह ने बताया कि राजस्व ग्राम बिशुनपुर टोला लोधपुरवा तप्पा नेतवर में खाद गड्ढे के पर रामदास, दयाशंकर, विश्राम, शिवशंकर का कब्जा था। जिसे राजस्व टीम द्वारा हटवाया गया। उन्होंने बताया कि तहसीलदार न्यायालय नौगढ़ में ग्रामसभा बनाम शिवशंकर, ग्रामसभा बनाम दयाशंकर, ग्रामसभा बनाम विश्राम, ग्रामसभा बनाम रामदास मुकदमा चल रहा था। जिसका स्थलीय निरीक्षण कर सरकारी जमीन की पैमाइश करवाई गई। तत्पश्चात अवैध अतिक्रमण को हटवाया गया। अतिक्रमित भूमि ग्रामप्रधाम को सुपुर्द कर बैरिकेडिंग करवाने के लिए निर्देशित किया गया है। इस मौके पर हल्का लेखपाल योगेन्द्र चौधरी, शिवशंकर यादव, अशोक यादव, शशांक, सौरभ, आनंद व ग्राम प्रधान राजेश यादव व ग्रामवासी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?