अपराध पर कितना नकेल कस पाएगी उन्नाव:बीते दिनों में लूट और चोरी ने बढ़ाया पुलिस का सर दर्द, पुलिस ने 11 बदमाशों के पैरों में मारी गोली
उन्नाव में बीते कुछ समय से फिलहाल दो ही तरह के शोर सुनाई दे रहे हैं एक चोरी और लूट तो दूसरा अपराधियों का "सूट" यहां बीते 2 महीने में ऑपरेशन लंगड़ा के तहत 11 अपराधियों के पैर में गोली मारी गई है। एक तरफ लूट, चोरी तो पुलिस के लिए परेशानी बनी हुई है दूसरी तरफ चोरी की अफवाह से भी पुलिस का सर दर्द बढ़ा। जितने भी मामले सामने आए उनमें कहीं ना कहीं बीट सिपाहियों की लापरवाही भी उजागर हुई। अपने कील कांटे दुरुस्त करने के उन्नाव एसपी दीपक भूकर ने अब एक नई मुहिम शुरू की है। जिसका नाम है "नो योर बीट" इस मुहिम के तहत बीट सिपाही की जहाँ बीट बुक दुरुस्त कराई जा रही है, वही पुलिस बीट में अपराधियों की पूरी कुंडली के साथ, जन समुदाय को प्रभावित करने वाले हर स्थान हर व्यक्ति का ब्यौरा दर्ज किया जा रहा है। एसपी दीपक भूकर ने सभी थाना अध्यक्ष, सीओ एडिशनल एसपी को रोज सिपाहियों की बीट बुक निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। जहां पुलिस की नजर में यह मुहीम एक मास्टर स्ट्रोक होगी, वही उन्नाव में अपराध पर कितना लगाम लगेगी यह आने वाला वक्त बताएगा। अपराध रोकने में एक बीट सिपाही की सबसे बड़ी भूमिका होती है। बीट सिपाही को अपने एरिया की कितनी जानकारी है यह उसकी बीट बुक बताती है। जितने भी अपराध घटित हुई उनमें कहीं ना कहीं बीट सिपाहियों की लापरवाही सामने आई, और बीट बुक दुरुस्त न होने से और अपराध घटित होने के बाद अपराधियों तक पहुंचना भी पुलिस के लिए टेढ़ी खीर साबित हुई है । उन्नाव पुलिस ने अब इसे सही करने की प्लानिंग करी है। उन्नाव एसपी दीपक भूकर ने इसके लिए एक मुहिम शुरू की है जिसका नाम है नो योर बीट। इस मुहिम के तहत बीट बुक में क्षेत्र के हिस्ट्री सीटर, जिला बदर, अन्य आपराधिक मामलों से जुड़े और जन समुदाय को प्रभावित करने वाले लोगों की कुंडली तुरंत मिल जाएगा। बीट बुक में उन स्थानों का भी वर्णन किया जा रहा जहां अपराध होने की संभावना ज्यादा रहती है और जहां गश्ती की संभावना ज्यादा अधिक है। इसके साथ-साथ बीट बुक के रोज निरीक्षण करने के निर्देश भी दिए गए हैं। उन्नाव एसपी दीपक भूकर ने बताया की नो योर बिट मुहिम का मकसद है कि हम पीपल ओरिएंटेड पुलिस उपलब्ध करा पाए। बीट बुक में अपराधियों का, क्रिमिनल इंटेलिजेंस लोकल इंटेलिजेंस की जानकारी भी दुरुस्त कराई जा रही है।
What's Your Reaction?