अमरोहा में धनतेरस पर आधी रात तक जमकर खरीददारी:दस तस्वीरों में देखिए बाजारों में रौनक, इस बार 55 - 60 करोड़ का हुआ कारोबार

अमरोहा जिले भर में धनतेरस के चलते बीती आधी रात तक शहर के बाजार खरीदारी से गुलजार रहे। बर्तन, कपड़ा, सर्राफा बाजार खरीदारी में चहल-पहल रही। मिठाईयां और गिफ्ट पैक सामान की जबरदस्त मांग रही। इलेक्ट्रानिक बाजार में रौनक छाई रही। बिजली की झालरों से लेकर सजावटी सामान की खूब बिक्री हुई। दिवाली और धनतेरस पर शुगन के तौर पर खरीदारी की गई। त्योहार पर नई बाइक और कारों की बिक्री हुई। ऑटो मोबाइल क्षेत्र में धनवर्षा हुई। त्योहार पर खरीदारी को निकली भीड़ के चलते विक्रेताओं के चेहरे खिल उठे हैं। इस बार जिले भर में धनतेरस पर 55 - 60 करोड़ करोड़ का कारोबार हुआ है। उधर त्योहार के चलते बीती रात डीआईजी मुरादाबाद मुनिराज जी भी अमरोहा पहुंचे। जहां उन्होंने एसपी कुंवर अनुपम सिंह सहित भारी पुलिस बल के साथ बाजारों की स्थिति का जायजा लिया और जरूरी दिशा निर्देश दिए। 10 तस्वीरों में देखिए बाजार की रौनक.... आपको बता दें कि धनतेरस का पर्व मंगलवार को जिलेभर में पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ मनाया गया। उधर, धनतेरस से पांच दिवसीय दीपोत्सव की शुरुआत भी हो गई। धनतेरस को लेकर बाजार गुलजार रहा। सुबह से लेकर देर रात तक लोगों ने खरीदारी की। हर वर्ग के लोग इस शुभ अवसर पर घरों में कुछ न कुछ सामान ले गए। इसमें सबसे अधिक आभूषण संग वाहनों की बिक्री हुई। दोपहिया और चार पहिया वाहन के अलावा कपड़ों, बर्तन व इलेक्ट्रानिक उत्पादों की भी जबर्दस्त बिक्री हुई। कारोबारियों के अनुसार इस बार जिलेभर में 55 से 60 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ है। उमड़ने से दुकानदारों के भी चेहरे खिले ग्राहकों की अच्छी भीड़ उमड़ने से दुकानदारों के भी चेहरे खिले रहे। बर्तनों के अलावा दीपावली पर घर को सजाने के लिए बिजली के बल्बों की रंगीन झालरों, वंदनवारों, कंदील, झूमर आदि की खरीदारी भी लोगों द्वारा की गई। वहीं, दीया, खील-खिलौना, कंदील, झालर, मिठाई आदि की लोगों ने खरीदारी की। अभी अगले दो दिन और बिक्री होगी दैनिक भास्कर से बात करते हुए व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान के जिलाध्यक्ष खत्री मनोज टंडन ने बताया- इस बार धनतेरस पर पहले के मुकाबले बढ़िया कारोबार हुआ है। हर दुकानदार खुश है। जिले भर में इस बार लगभग 55 - 60 करोड़ रुपए का धनतेरस पर कारोबार हुआ है। अभी अगले दो दिन और बिक्री होगी।

Oct 30, 2024 - 10:05
 59  501.8k
अमरोहा में धनतेरस पर आधी रात तक जमकर खरीददारी:दस तस्वीरों में देखिए बाजारों में रौनक, इस बार 55 - 60 करोड़ का हुआ कारोबार
अमरोहा जिले भर में धनतेरस के चलते बीती आधी रात तक शहर के बाजार खरीदारी से गुलजार रहे। बर्तन, कपड़ा, सर्राफा बाजार खरीदारी में चहल-पहल रही। मिठाईयां और गिफ्ट पैक सामान की जबरदस्त मांग रही। इलेक्ट्रानिक बाजार में रौनक छाई रही। बिजली की झालरों से लेकर सजावटी सामान की खूब बिक्री हुई। दिवाली और धनतेरस पर शुगन के तौर पर खरीदारी की गई। त्योहार पर नई बाइक और कारों की बिक्री हुई। ऑटो मोबाइल क्षेत्र में धनवर्षा हुई। त्योहार पर खरीदारी को निकली भीड़ के चलते विक्रेताओं के चेहरे खिल उठे हैं। इस बार जिले भर में धनतेरस पर 55 - 60 करोड़ करोड़ का कारोबार हुआ है। उधर त्योहार के चलते बीती रात डीआईजी मुरादाबाद मुनिराज जी भी अमरोहा पहुंचे। जहां उन्होंने एसपी कुंवर अनुपम सिंह सहित भारी पुलिस बल के साथ बाजारों की स्थिति का जायजा लिया और जरूरी दिशा निर्देश दिए। 10 तस्वीरों में देखिए बाजार की रौनक.... आपको बता दें कि धनतेरस का पर्व मंगलवार को जिलेभर में पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ मनाया गया। उधर, धनतेरस से पांच दिवसीय दीपोत्सव की शुरुआत भी हो गई। धनतेरस को लेकर बाजार गुलजार रहा। सुबह से लेकर देर रात तक लोगों ने खरीदारी की। हर वर्ग के लोग इस शुभ अवसर पर घरों में कुछ न कुछ सामान ले गए। इसमें सबसे अधिक आभूषण संग वाहनों की बिक्री हुई। दोपहिया और चार पहिया वाहन के अलावा कपड़ों, बर्तन व इलेक्ट्रानिक उत्पादों की भी जबर्दस्त बिक्री हुई। कारोबारियों के अनुसार इस बार जिलेभर में 55 से 60 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ है। उमड़ने से दुकानदारों के भी चेहरे खिले ग्राहकों की अच्छी भीड़ उमड़ने से दुकानदारों के भी चेहरे खिले रहे। बर्तनों के अलावा दीपावली पर घर को सजाने के लिए बिजली के बल्बों की रंगीन झालरों, वंदनवारों, कंदील, झूमर आदि की खरीदारी भी लोगों द्वारा की गई। वहीं, दीया, खील-खिलौना, कंदील, झालर, मिठाई आदि की लोगों ने खरीदारी की। अभी अगले दो दिन और बिक्री होगी दैनिक भास्कर से बात करते हुए व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान के जिलाध्यक्ष खत्री मनोज टंडन ने बताया- इस बार धनतेरस पर पहले के मुकाबले बढ़िया कारोबार हुआ है। हर दुकानदार खुश है। जिले भर में इस बार लगभग 55 - 60 करोड़ रुपए का धनतेरस पर कारोबार हुआ है। अभी अगले दो दिन और बिक्री होगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow