अम्बेडकरनगर में 18 नवम्बर से शुरू होगी गन्ने की पेराई:तैयारी शुरू, चीनी मिल को मिला 95 लाख क्विंटल पेराई का लक्ष्य; पिछली बार से कम मिला लक्ष्य
अकबरपुर चीनी मिल मिझौड़ा मिल में 18 नवंबर से गन्ना पैराई शुरू होगी। गन्ना पेराई से पहले किसानो को पर्ची का वितरण शुरू हो गया है।गन्ने की तौल 16 नवंबर से जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में स्थापित क्रय केंद्र पर और 17 नवंबर से चीनी मिल गेट पर शुरू कर दी जाएगी। इस बार गन्ना मिल को 95 लाख क्विंटल पेराई का लक्ष्य है, जो पिछले बार की तुलना मे 9 लाख कुंतल कम है। अकबर पुर चीनी मिल 18 नवंबर से पेराई शुरू करेगी। पेराई की तिथि निर्धारित होने के बाद चीनी मिल प्रशासन ने खरीद को लेकर तैयारियां तेज कर दी है। इसके साथ ही गन्ना बिक्री के लिए किसानों में पर्ची के वितरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। सहायक महाप्रबंधक गन्ना अरविंद सिंह ने बताया कि 16 नवंबर से जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में स्थापित क्रय केंद्र पर तो 17 नवंबर से चीनी मिल गेट पर गन्ने की खरीद शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने गन्ना किसानों से अपील की कि फसल पूरी तरह तैयार होने के बाद ही काटें। पर्ची का मोबाइल पर संदेश आने के बाद ही उपज की कटाई करें। उन्होंने किसानों को आश्वस्त किया कि गन्ना बिक्री में उन्हें किसी भी प्रकार की मुश्किल नहीं होने दी जाएगी। इकाई प्रमुख रमेश वर्मा ने कहाकि इस बार 95 लाख क्विंटल पेराई का लक्ष्य है।
What's Your Reaction?