अम्बेडकरनगर में GST टीम ने की छापेमारी:दुकान छोड़कर भागे व्यापारी, बर्तन व्यवसायी के वहां हुई सात घन्टे तक छापेमारी

अम्बेडकरनगर में जीएसटी की विशेष अनुसंधान शाखा एसआईबी ने अकबरपुर थाना इलाके के शहजादपुर में एक बर्तन व्यवसायी के यहां करीब सात घन्टे तक छापेमारी कर जरुरी कागजात की जांच की। जीएसटी के छापेमारी की सूचना पर व्यापारियों में अफरातफरी मच गई। कुछ दुकानदार अपनी दुकान का शटर बंद कर निकल लिए। अनुराग पांडेय के नेतृत्व में देर रात तक चली छापेमारी टीम कई अहम दस्तावेज अपने साथ ले गई। अकबरपुर थाना इलाके के शहजादपुर नई सड़क पर बड़े वर्तन व्यवसायी राहुल कसौधन की राहुल बर्तन घर के नाम से दुकान है। सोमवार को अचानक अयोध्या जीएसटी की विशेष अनुसंधान शाखा की पांच सदस्यसीय टीम ने बर्तन व्यवसायी की दुकान पर छापा मारकर कागजों की जांच की। बताया जाता है की छापेमारी देर रात तक करीब सात घटे तक चली, जिसमे लेन देन सहित अन्य कागजों की जांच पड़ताल किया गया। जीएसटी एसआईबीकी टीम छापामारी की सूचना से शहजादपुर एवं अकबरपुर के व्यवासियों में अफरातफरी मच गई। व्यवसायी एक दूसरे से फोन कर जानकारी ले रहे थे। वही छापेमारी की सूचना पर कुछ दुकानदार अपनें दुकान की शटर बंद कर भाग निकले।

Oct 22, 2024 - 08:45
 55  501.8k
अम्बेडकरनगर में GST टीम ने की छापेमारी:दुकान छोड़कर भागे व्यापारी, बर्तन व्यवसायी के वहां हुई सात घन्टे तक छापेमारी
अम्बेडकरनगर में जीएसटी की विशेष अनुसंधान शाखा एसआईबी ने अकबरपुर थाना इलाके के शहजादपुर में एक बर्तन व्यवसायी के यहां करीब सात घन्टे तक छापेमारी कर जरुरी कागजात की जांच की। जीएसटी के छापेमारी की सूचना पर व्यापारियों में अफरातफरी मच गई। कुछ दुकानदार अपनी दुकान का शटर बंद कर निकल लिए। अनुराग पांडेय के नेतृत्व में देर रात तक चली छापेमारी टीम कई अहम दस्तावेज अपने साथ ले गई। अकबरपुर थाना इलाके के शहजादपुर नई सड़क पर बड़े वर्तन व्यवसायी राहुल कसौधन की राहुल बर्तन घर के नाम से दुकान है। सोमवार को अचानक अयोध्या जीएसटी की विशेष अनुसंधान शाखा की पांच सदस्यसीय टीम ने बर्तन व्यवसायी की दुकान पर छापा मारकर कागजों की जांच की। बताया जाता है की छापेमारी देर रात तक करीब सात घटे तक चली, जिसमे लेन देन सहित अन्य कागजों की जांच पड़ताल किया गया। जीएसटी एसआईबीकी टीम छापामारी की सूचना से शहजादपुर एवं अकबरपुर के व्यवासियों में अफरातफरी मच गई। व्यवसायी एक दूसरे से फोन कर जानकारी ले रहे थे। वही छापेमारी की सूचना पर कुछ दुकानदार अपनें दुकान की शटर बंद कर भाग निकले।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow