अम्बेडकरनगर में धनतेरस पर अरबों का कारोबार:जमकर लोगों ने की खरीदारी, 25 करोड़ तक हुई सोने-चांदी की बिक्री, करोड़ो के बिके वाहन
अम्बेडकरनगर में धनतेरस का पर्व धूमधाम से मनाया गया। मंगलवार देर रात तक बाजार में भीड़ उमड़ी रही और लोगों ने जमकर खरीदारी की। बर्तन, सराफा, इलेक्ट्रिक आदि के बाजार में भीड़ लगी रही। लोगों ने श्रीलक्ष्मी-गणेश की मूर्ति व खील-खिलौने व दीए भी खरीदे। बंपर खरीदारी से व्यापारियों के चेहरे चमक उठे। अनुमान है कि धनतेरस के दिन करीब एक अरब रुपए का कारोबार हुआ। 25 करोड़ तक हुई सोने-चांदी की बिक्री धनतेरस के पर्व को देखते हुए बाजार को खास तौर पर सजाया गया था। प्रतिष्ठानों को रंग-बिरंगी झालरों से सजाया गया था। सराफा बाजार, इलेक्ट्रिनक शोरूम एवं गाड़ियों के शोरूम जगमगाता रहा। दोपहर करीब दो बजे के बाद बाजार में भीड़ बढ़ना शुरू हुई जो देर रात तक खचाखच भरा रहा। सड़कें भीड़ से पटी नजर आई। अकबरपुर पटेल नगर से अयोध्या रोड शहजादपुर में खासी भीड़ रही। बर्तन बाजार में सबसे ज्यादा भीड़ रही। वाहनों के शोरूम भी गुलजार रहे। सोना-चांदी की बिक्री इस बार सर्राफा बाजार में खासी रौनक रही। चांदी के सिक्कों की खूब खरीदारी रही। लोगों ने अष्टधातु व चांदी की लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां भी खरीदी। सराफा कारोबारियों की मानें तो करीब 25 करोड़ रुपए के आभूषणों का कारोबार हुआ। अयोध्या मार्ग स्थित जय हीरो के अलावा सौरभ ऑटो सेल्स की होंडा व बुलेट बाइक एजेंसी, टांडा रोड स्थित टीवीएस एजेंसी मालीपुर रोड स्थित बजाज एजेंसी पर ग्राहकों की भारी भीड़ दिखी। अमित ऑटो सेल्स पर करीब 40 गाड़ियों की बिक्री हुई। अमित ऑटो के प्रबंधक अमित सिंह ने बताया कि उनके यहां करीब 4 करोड़ की गाड़ियां बिकी। करोड़ों की गाड़ियां बिकीं, इलेक्ट्रॉनिक सामान की रही धूम व्यापारियों के अनुसार इस बार जिले में करीब 16 करोड़ रुपए के बाइक की बिक्री हुई। शहजादपुर के व्यापारी बंका एंड कंपनी के सुशील बंका व अरविंद कुमार ने बताया कि इस बार का बाजार काफी अच्छा रहा। धनतेरस के मौके पर ग्राहकों ने जमकर खरीदारी की। इससे अच्छा व्यापार हुआ। बताया कि एलईडी टीवी, इंडक्शन व ब्लोअर की लोगों ने जमकर खरीदारी की। हिंदुस्तान फर्नीचर के मालिक सर्वदानंद त्रिपाठी ने कहा बाजार में तेजी दिखी। लोगों ने खूब खरीदारी की। करीब 10 करोड़ रुपये के इलेक्ट्रानिक सामानों की बिक्री हुई। बर्तनों की दुकानों पर दोपहर से ही भीड़ लगने लगी थी। लोगों ने अपने बजट के मुताबिक बर्तनों को खरीदारी की। बर्तनों की हर रेंज बाजार में उपलब्ध थी। सबसे कम रेंज में 250 रुपये में थाली, गिलास, चम्मच, कटोरी का सेट था। स्टील की बाल्टियां भी खूब बिकीं। क्रॉकरी की दुकान पर ब्रांडेड सिल्वर व स्टील टच बर्तनों की मांग भी ज्यादा रही। इलेक्ट्रिक सामान के शोरूम में एलईडी व वॉशिंग मशीन के साथ ही म्यूजिक सिस्टम की ज्यादा डिमांड रही। सहालग आने के कारण लोगों ने शादियों के लिए भी खरीदारी की। धनतेरस को देखते हुए व्यापारियों ने ग्राहकों को विशेष उपहार व छूट भी दी। जिले में छोटे-बड़े सब मिलाकर करीब एक अरब का व्यापार हुआ।
What's Your Reaction?