अम्बेडकरनगर में सोलर पंप के लिए 325-किसानों ने किया आवेदन:टोकन मनी किया जमा, इस वित्तीय वर्ष में 458 किसानों को सोलर पम्प बाटने का मिला लक्ष्य
अम्बेडकरनगर में प्रधानमंत्री कुसुम योजना के अंतर्गत इस बार 325 किसानों ने सोलर पम्प के लिए आवेदन कर टोकन मनी जमा कर दिया है। जिले में इस वित्तीय वर्ष मे 458 किसानो को सोलर पम्प बांटने का लक्ष्य मिला है। सरकार किसानों को सिंचाई की सुविधा प्रदान करने के लिए पीएम कुसुम योजना चला रही है। इस योजना के तहत किसानों को सोलर पंप लगाने के लिए सब्सिडी पर सोलर पंप उपलब्ध कराए जाते है। योजना के अंतर्गत किसानो को 3 हॉर्स पावर, 5 हॉर्स पावर, 7.5 हॉर्स पावर और 10 हॉर्स पावर के सोलर पंप उपलब्ध कराए जाते है। इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को ऑनलाइन आवेदन कर टोकन मनी जमा करना पड़ता है। शासन स्तर पर इस वित्तीय वर्ष मे जिले में 750 किसानों को सोलर पम्प लगाने का लक्ष्य पहले दिया गया था। बाद में इसकी संख्या घटाकर 458 कर दिया गया। 325 किसानो ने 3 हॉर्स पावर, 5 हॉर्स पावर, 7.5 हॉर्स के सोलर पम्प के लिए आवेदन किया हैं तथा टोकन मनी भी जमा कर दिया है। उप कृषि निदेशक अश्विनी कुमार सिंह ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए पीएम कुसुम योजना के तहत 325 किसानो ने आवेदन कर टोकन मनी जमा कर दिया है। उन्होंने बताया की यह सरकार की अच्छी योजना हैं किसानों को इसका लाभ लेना चाहिए।
What's Your Reaction?