अयोध्या पुलिस ने अवैध पटाखा बनाने वाले को पकड़ा:आरोपी के पास से मिला तीन बोरी विस्फोटक पदार्थ

अयोध्या पुलिस ने अवैध पटाखा और विस्फोटक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। थाना कोतवाली इनायत नगर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से बड़ी मात्रा में अवैध पटाखा और विस्फोटक पदार्थ बरामद किए गए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया। कोतवाली इनायत नगर पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कुचेरा बजार स्थित सना चूड़ी सेन्टर में अवैध पटाखा रखा हुआ है। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर अवैध पटाखा को बरामद कर आरोपी रफीक पुत्र सहवान निवासी ग्राम कुचेरा की निशानदेही पर ग्राम डिहवा कुचेरा से पटाखा बनाने के अवैध विस्फोटक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने गिरफ्तार किये गये अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 431/24 धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 व 9 बी विस्फोटक अधिनियम 1884 में कार्रवाई कर न्यायालय भेजा। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। ये आरोपी के पास से हुआ बरामद पुलिस टीम ने आरोपी की निशानदेही पर हथगोला 53.280 किलो ग्राम, सुतली बम 1.200 किलोग्राम, अनार 21.900 किलो ग्राम, स्टेली कलर पाउडर वजन 2.868 किलो ग्राम, हल्का पीला कलर पावडर का वजन 4.938 किलो ग्राम व 0.190 किलो ग्राम पर, काला कलर का पाउडर वजन 0.634 किलो ग्राम व 1.967 किलो ग्राम, हल्का काला पावडर का वजन 0.192 किलो ग्राम व 1.684 किलो ग्राम व 1.646 किलो ग्राम, सफेद कलर पाउडर वजन 10.016 किलो ग्राम व 0.754 किलो ग्राम व 1.718 किलो ग्राम व 1.672 किलो ग्राम कुल 28.908 किलो ग्राम तथा सुतली धारा 1.5 किलो ग्राम, अनार खोखा 25.080 किलो ग्राम, पटाखा खोखा 2 किलो ग्राम बरामद किया। गिरफ्तार टीम में प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र पाण्डेय, उप निरीक्षक अमर बहादुर सिंह, उप निरीक्षक यूटी अभिषेक कुमार, महिला एसआई यूटी आकांक्षा प्रजापति, कांस्टेबल रामाज्ञा, कांस्टेबल अंकित कुमार, कांस्टेबल सागर सिंह शामिल रहे।

Oct 28, 2024 - 21:15
 64  501.8k
अयोध्या पुलिस ने अवैध पटाखा बनाने वाले को पकड़ा:आरोपी के पास से मिला तीन बोरी विस्फोटक पदार्थ
अयोध्या पुलिस ने अवैध पटाखा और विस्फोटक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। थाना कोतवाली इनायत नगर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से बड़ी मात्रा में अवैध पटाखा और विस्फोटक पदार्थ बरामद किए गए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया। कोतवाली इनायत नगर पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कुचेरा बजार स्थित सना चूड़ी सेन्टर में अवैध पटाखा रखा हुआ है। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर अवैध पटाखा को बरामद कर आरोपी रफीक पुत्र सहवान निवासी ग्राम कुचेरा की निशानदेही पर ग्राम डिहवा कुचेरा से पटाखा बनाने के अवैध विस्फोटक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने गिरफ्तार किये गये अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 431/24 धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 व 9 बी विस्फोटक अधिनियम 1884 में कार्रवाई कर न्यायालय भेजा। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। ये आरोपी के पास से हुआ बरामद पुलिस टीम ने आरोपी की निशानदेही पर हथगोला 53.280 किलो ग्राम, सुतली बम 1.200 किलोग्राम, अनार 21.900 किलो ग्राम, स्टेली कलर पाउडर वजन 2.868 किलो ग्राम, हल्का पीला कलर पावडर का वजन 4.938 किलो ग्राम व 0.190 किलो ग्राम पर, काला कलर का पाउडर वजन 0.634 किलो ग्राम व 1.967 किलो ग्राम, हल्का काला पावडर का वजन 0.192 किलो ग्राम व 1.684 किलो ग्राम व 1.646 किलो ग्राम, सफेद कलर पाउडर वजन 10.016 किलो ग्राम व 0.754 किलो ग्राम व 1.718 किलो ग्राम व 1.672 किलो ग्राम कुल 28.908 किलो ग्राम तथा सुतली धारा 1.5 किलो ग्राम, अनार खोखा 25.080 किलो ग्राम, पटाखा खोखा 2 किलो ग्राम बरामद किया। गिरफ्तार टीम में प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र पाण्डेय, उप निरीक्षक अमर बहादुर सिंह, उप निरीक्षक यूटी अभिषेक कुमार, महिला एसआई यूटी आकांक्षा प्रजापति, कांस्टेबल रामाज्ञा, कांस्टेबल अंकित कुमार, कांस्टेबल सागर सिंह शामिल रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow