अयोध्या में 14 कोसी परिक्रमा को पूरे हों सुरक्षा इंतजाम:कमिश्नर ने अधिकारियों को दिए आदेश, बोले-मोबाइल टॉयलेट, पेयजल और सफाई की रहे व्यवस्था

अयोध्या में आगामी 14 कोसी और पंचकोसी परिक्रमा तथा कार्तिक मेले की तैयारी को लेकर मण्डलायुक्त गौरव दयाल की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक के दौरान मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने कहा कि वर्तमान समय में 14 कोसी व पंचकोसी परिक्रमा मार्ग के चौड़ीकरण के कार्य चल रहा है। जिस कारण परिक्रमा मार्ग के दोनों ओर निर्माण सामग्रियां छिटपुट स्थानों पर पड़ी हुई हैं, उसे तत्काल हटवाते हुए मार्ग को सुगम बनाया जाए। परिक्रमा मार्ग में जहां-जहां पर जीएसवी डाली गयी है और गिट्टियां उखड़ी हुई हैं। वहां पर बालू डालकर परिक्रमार्थियों के नंगे पैर चलने योग्य बनाया जाए। परिक्रमा मार्ग पर प्रकाश की व्यवस्था की जाए उन्होंने कहा-परिक्रमा मार्ग निर्माणाधीन होने के कारण किन्हीं स्थानों पर स्थायी विद्युत/प्रकाश व्यवस्था क्षतिग्रस्त हो गई है। उसको ध्यान में रखते हुये मेलाधिकारी अस्थायी रूप से उन स्थानों पर प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित करवायें तथा गड्ढों के स्थान पर पर्याप्त बेरीकेटिंग भी कराई जाए। जो भी निर्देश दिए जा रहे है उनके प्रभावी क्रियान्वयन के लिए व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाए। जिस पर प्रतिदिन की प्रगति मय फोटोग्राफ डाली जाए। परिक्रमा मार्ग पर परिक्रमार्थियों की मूलभूत सुविधाओं के लिए पर्याप्त मात्रा में मोबाइल टॉयलेट, पेयजल की व्यवस्था तथा साफ सफाई के लिए चैनेज वाइज सफाई कर्मियों की तैनाती की जाए। मेडिकल टीम की भी रहे तैनात परिक्रमा के दौरान पर्याप्त संख्या में मेडिकल टीमों की तैनाती कर एम्बुलेंस की भी व्यवस्था रहे। जिससे कि श्रद्वालुओं को तत्काल चिकित्सीय सुविधा प्रदान की जा सके। पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार ने कहा कि परिक्रमा मार्ग पर पड़ने वाली रेलवे क्रासिंगों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों के साथ रेलवे के अधिकारियों की भी तैनाती रहे। उन्होंने कहा कि जिन-जिन स्थानों पर परिक्रमा मार्ग सकरे है उन स्थानों पर पर्याप्त संख्या में पब्लिक एड्रेस सिस्टम की व्यवस्था रहे। जिससे कि लगातार अनाउंसमेंट होता रहे। बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर/मेलाधिकारी सलिल कुमार पटेल ने बैठक के दौरान परिक्रमा/कार्तिक मेला में विभिन्न विभागों द्वारा कराये जाने वाले कार्यो के बारें में बिन्दुसार विवरण प्रस्तुत किया। बैठक में पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन कुमार सिंह, अपर नगर आयुक्त, मुख्य अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, जिला सूचना अधिकारी, अधिशाषी अभियन्ता जलनिगम, पीडब्ल्यूडी सहित अन्य सम्बंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Nov 5, 2024 - 20:40
 47  501.8k
अयोध्या में 14 कोसी परिक्रमा को पूरे हों सुरक्षा इंतजाम:कमिश्नर ने अधिकारियों को दिए आदेश, बोले-मोबाइल टॉयलेट, पेयजल और सफाई की रहे व्यवस्था
अयोध्या में आगामी 14 कोसी और पंचकोसी परिक्रमा तथा कार्तिक मेले की तैयारी को लेकर मण्डलायुक्त गौरव दयाल की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक के दौरान मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने कहा कि वर्तमान समय में 14 कोसी व पंचकोसी परिक्रमा मार्ग के चौड़ीकरण के कार्य चल रहा है। जिस कारण परिक्रमा मार्ग के दोनों ओर निर्माण सामग्रियां छिटपुट स्थानों पर पड़ी हुई हैं, उसे तत्काल हटवाते हुए मार्ग को सुगम बनाया जाए। परिक्रमा मार्ग में जहां-जहां पर जीएसवी डाली गयी है और गिट्टियां उखड़ी हुई हैं। वहां पर बालू डालकर परिक्रमार्थियों के नंगे पैर चलने योग्य बनाया जाए। परिक्रमा मार्ग पर प्रकाश की व्यवस्था की जाए उन्होंने कहा-परिक्रमा मार्ग निर्माणाधीन होने के कारण किन्हीं स्थानों पर स्थायी विद्युत/प्रकाश व्यवस्था क्षतिग्रस्त हो गई है। उसको ध्यान में रखते हुये मेलाधिकारी अस्थायी रूप से उन स्थानों पर प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित करवायें तथा गड्ढों के स्थान पर पर्याप्त बेरीकेटिंग भी कराई जाए। जो भी निर्देश दिए जा रहे है उनके प्रभावी क्रियान्वयन के लिए व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाए। जिस पर प्रतिदिन की प्रगति मय फोटोग्राफ डाली जाए। परिक्रमा मार्ग पर परिक्रमार्थियों की मूलभूत सुविधाओं के लिए पर्याप्त मात्रा में मोबाइल टॉयलेट, पेयजल की व्यवस्था तथा साफ सफाई के लिए चैनेज वाइज सफाई कर्मियों की तैनाती की जाए। मेडिकल टीम की भी रहे तैनात परिक्रमा के दौरान पर्याप्त संख्या में मेडिकल टीमों की तैनाती कर एम्बुलेंस की भी व्यवस्था रहे। जिससे कि श्रद्वालुओं को तत्काल चिकित्सीय सुविधा प्रदान की जा सके। पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार ने कहा कि परिक्रमा मार्ग पर पड़ने वाली रेलवे क्रासिंगों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों के साथ रेलवे के अधिकारियों की भी तैनाती रहे। उन्होंने कहा कि जिन-जिन स्थानों पर परिक्रमा मार्ग सकरे है उन स्थानों पर पर्याप्त संख्या में पब्लिक एड्रेस सिस्टम की व्यवस्था रहे। जिससे कि लगातार अनाउंसमेंट होता रहे। बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर/मेलाधिकारी सलिल कुमार पटेल ने बैठक के दौरान परिक्रमा/कार्तिक मेला में विभिन्न विभागों द्वारा कराये जाने वाले कार्यो के बारें में बिन्दुसार विवरण प्रस्तुत किया। बैठक में पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन कुमार सिंह, अपर नगर आयुक्त, मुख्य अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, जिला सूचना अधिकारी, अधिशाषी अभियन्ता जलनिगम, पीडब्ल्यूडी सहित अन्य सम्बंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow