अलीगंज में महिला लाइब्रेरी मैनेजर को दबंगों ने पीटा:दो छात्रों में हुआ था सीट पर बैठने को लेकर विवाद, 8-10 साथियों के साथ किया बवाल
लखनऊ के अलीगंज इलाके में छात्रों ने महिला लाइब्रेरी मैनेजर को पीट दिया। आपसी विवाद के चलते लाइब्रेरी सेंटर में छात्र पहुंचे और धक्का मुक्की शुरू कर दी। विरोध करने पर गालियां देने लगे। दबंगों ने कोचिंग के छात्रों को मारने की धमकी दी। मामले की शिकायत अलीगंज थाने में की गई है। जानकीपुरम के रहने वाले विमल सिंह अलीगंज सेक्टर-जे में वो अपनी बहन पल्लवी सिंह और दीपा सिंह के साथ लाइब्रेरी चलाते है। जिसका नाम आकार लाइब्रेरी है। मंगलवार सुबह करीब 11 बजे लाइब्रेरी के दो छात्र उत्कर्ष अवस्थी और सुयश के बीच सीट पर बैठने को लेकर झगड़ा हो गया था। इस पर वहां मौजूद स्टाफ ने दोनों की शांत करा दिया था। इसके बाद उत्कर्ष अवस्थी ने फोन करके अपने भाई रजत अवस्थी और गौरव त्रिपाठी को बुला लिया। लाइब्रेरी से बाहर निकलने के लिए कहने पर भड़के उत्कर्ष का भाई अपने साथ 8-10 लड़के लेकर लाइब्रेरी पहुंचा और बवाल शुरू कर दिया। विमल ने लड़कों का विरोध किया तो गाली देने के साथ मारपीट शुरू कर दिए। छात्रों और स्टाफ ने किसी तरह उसे बचाया। इस बीच लाइब्रेरी में झगड़ा होने की सूचना पर दोनों बहन भी पहुंच गई। दोनों ने रजत और गौरव को लाइब्रेरी से बाहर जाने के लिए कहा तो उन्हें भी गालियां देकर मारपीट करने लगे। इस दौरान दीपा का गला दबाकर जमीन पर पटक दिया। लाइब्रेरी में तोड़फोड़ शुरू कर दी साथ ही स्टाफ के साथ बदतमीजी की। इसके बाद लाइब्रेरी में आग लगाने की धमकी देकर भाग गए। साथ में लड़के लाइब्रेरी के बाहर चिल्लाने लगे कि एक-एक छात्र को सड़क पर पकड़ कर मरूँगा। पुलिस भी कुछ नहीं कर पाएगा। घटना के पीड़ित ने अलीगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई। इंस्पेक्टर अलीगंज का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
What's Your Reaction?