अलीगढ़ की ऐतिहासिक नुमाइश 28 दिन चलेगी:प्रशासन की निगरानी में 1 फरवरी से होगा आयोजन, पीब्ल्यूडी करेगा जर्जर दुकानों की मरम्मत
अलीगढ़ की ऐतिहासिक नुमाइश (अलीगढ़ महोत्सव-2025) का आयोजन इस साल फरवरी में किया जाएगा। 28 दिन तक चलने वाला यह महोत्सव 1 फरवरी से शुरू होकर 28 फरवरी तक चलेगा। इसके लिए प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं और विभिन्न विभागों को जिम्मेदारियां दी गई हैं। डीएम विशाख जी. की अध्यक्षता में नुमाइश की तैयारियों को लेकर बैठक की गई। इसमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ नुमाइश की कार्यकारिणी के सदस्य भी मौजूद रहे। इसमें बताया गया कि नुमाइश के आयोजन के लिए सीडीओ की अध्यक्षता में विभिन्न समितियों का गठन किया जाएगा। जिससे कि शहरवासियों का मनोरंजन हो सके। पीडब्ल्यूडी 15 दिन में पूरा करेगा काम डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि नुमाइश से जुड़े कामों को समय से पूरा कर दिया जाए। नुमाइश के दौरान देश के विभिन्न राज्यों से दुकानदार यहां आते हैं और दुकानें लगाते हैं। इसके लिए नुमाइश की सभी दुकानों को पूरी तरह से दुरुस्त किया जाए। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह जल्द से जल्द सभी दुकानों का सर्वे कर लें और फिर मरम्मत योग्य दुकानों की मरम्मत कराएं। इस काम को 15 दिन के अंदर पूरा कर दिया जाए, जिससे कि महोत्सव के दौरान लोगों को किसी तरह की परेशानी न उठानी पड़े। स्टेडियम में होंगे खेल, पुलिस करेगी सुरक्षा नुमाइश के दौरान कानून और शांति व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी पुलिस विभाग की होगी। नुमाइश के दौरान हर साल की तरह अस्थाई थाने और चौकियों की स्थापना की जाएगी, जिसमें पुलिस कर्मी रोटेशन में ड्यूटी करेंगे। सीसीटीवी कैमरों के जरिए नुमाइश में आने जाने वालों पर नजर रखी जाएगी। वहीं नुमाइश का खेल महोत्सव इस बार जिला स्टेडियम में होगा और सभी खेल स्टेडियम में कराए जाएंगे। बैठक के दौरान सीडीओ प्रखर सिंह, प्रभारी अधिकारी नुमाइश एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट, नगर आयुक्त विनोद कुमार, एडीएम प्रशासन पंकज कुमार, एसपी क्राइम रजनी, अपर नगर मजिस्ट्रेट संजय मिश्रा, अधिशासी अभियन्ता लोनिवि संजीव पुष्कर, तहसीलदार कोल अवनीश कुमार समेत विभिन्न अधिकारी व कार्यकारिणी सदस्य मौजूद रहे।
What's Your Reaction?