अलीगढ़ में दो दुकानों में लगी भीषण आग:बेल्डिंग की दुकान से चिगारी उठने के कारण हुआ हादसा, लाखों का माल जलकर हुआ खाक
अलीगढ़ के बारहद्वारी इलाके में शुक्रवार को दो दुकानों में अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और भीषण धुंआ उठने लगा। लोगों ने इसकी जानकारी तत्काल पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। इसके साथ ही खुद आग बुझानी शुरू की। घटना की जानकारी मिलने पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक दो दुकानें जलकर पूरी तरह से खाक हो चुकी थी और उसमें सखा सामान भी जल गया था। पीड़ित दुकानदार ने बताया कि उसका लाखों का नुकसान हुआ है। वेल्डिंग की दुकान से उठी थी चिंगारी बारहद्वारी बाजार में दुकान चलाने वाले पीड़ित विकास दुकानदार विकास ने बताया कि उनकी झाड़ू और डिस्पोजल की दुकानें हैं। शुक्रवार शाम को उनका पड़ोसी दुकानदार बाहर ही वेल्डिंग कर रहा था। इसी से चिंगारी उठकर उनकी दुकान के अंदर गई और आग लग गई। उन्होंने बताया कि वह पहले भी कई बार पड़ोसी दुकानदार से खुले में वेल्डिंग करने के लिए मना कर चुके हैं, लेकिन वह नहीं माना। आरोपी दुकानदार की लापरवाही के कारण उनकी दुकानें जलकर पूरी तरह से खाक हो गई, जिसके कारण लगभग 40 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। देरी से पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी पीड़ित दुकानदार ने बताया कि हादसा होने पर फायर ब्रिगेड को तत्काल सूचना दी गई। लेकिन फायर बिग्रेड की गाड़ियां लगभग 1 घंटे बाद आई। तीन गाड़ियां आई थी, जिन्होंने काफी देर मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया। अगर गाड़ियां जल्दी आ जाती तो शायद दुकान का कुछ सामान बच सकता था। पीड़ित ने थाने में दी है तहरीर हादसे के बाद पीड़ित दुकानदार ने देहलीगेट थाने में पड़ोसी के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित का कहना है कि आरोपी की लापरवाही के कारण उसकी दुकान में आग लगी और उसका नुकसान हुआ है। इसलिए उसे मुआवजा मिलना चाहिए और आरोपी पर कार्रवाई होनी चाहिए। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
What's Your Reaction?