अलीगढ़ में होंगे 1815 बेटियों के विवाह:सीएम सामूहिक विवाह के तहत कराई जाएंगी शादियां, डीएम ने नियुक्त किए नोडल अधिकारी
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत अलीगढ़ जिले में दिसंबर में 1815 बेटियों का सामूहिक विवाह कराया जाएगा। अलग-अलग ब्लाकों के अनुसार विवाह कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जो अलग तिथियों में होंगे। इसके लिए प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। डीएम विशाख जी. ने शुक्रवार को अधिकारियों की बैठक की और सभी विवाह कार्यक्रमों के लिए नोडल अधिकारियों की तैनाती की। नोडल अधिकारियों की देखरेख में बेटियों का सामूहिक विवाह कार्यक्रम पूरा कराया जाएगा। जिसके बाद विवाह कार्यक्रम की सूचना शासन को भेज दी जाएगी। ब्लाक वार कराई जाएंगी शादियां सामूहिक विवाह के लिए अलीगढ़ के सभी ब्लाकों और नगर पंचायत स्तर पर बेटियों का चयन किया गया है। जिनका विवाह कराया जाएगा। 4 दिसंबर को विनायक फार्म हाउस लोधा में ब्लाक लोधा, अकराबाद और नगर पंचायत मडराक के जोड़ों की शादियां होंगी। सभी में 101-101 जोड़े पंजीकृत हैं। इसकी जिम्मेदारी एडीएम वित्त और एसडीएम कोल को सौंपी गई है। वहीं 9 दिसम्बर को श्रीबालाजी फार्म हाउस इगलास में ब्लाक इगलास, गोंडा एवं नगर पंचायत बेसवां के 101-101 जोड़ों के सामूहिक विवाह होंगे। इसके लिए एडीएम प्रशासन एवं एसडीएम इगलास को जिम्मेदारी मिली है। 10 दिसम्बर को लक्ष्मी फार्म हाउस अतरौली में ब्लाक अतरौली, बिजौली, गंगीरी और नगर पंचायत छर्रा, जवां, हरदुआगंज, कौड़ियागंज, जलाली व पिलखना के जोड़ों का विवाह होगा। सभी ब्लाक और नगर पंचायतों में 101-101 जोड़े पंजीकृत हैं, जिनका विवाह कराया जाएगा। इसके लिए एडीएम न्यायिक और एसडीएम अतरौली नोडल अधिकारी बनाया गया है। अंगूरी फार्म हाउस धनीपुर में धनीपुर ब्लाक के 60 जोड़ों का सामूहिक विवाह होगा, जिसकी जिम्मेदारी एडीएम सिटी एवं एसडीएम कोल की रहेगी। 14 दिसम्बर को पराग डेरी में नगर निगम सामूहिक विवाह कराएगा। इस विवाह कार्यक्रम की जिम्मेदारी एडीएम सिटी, अपर नगर आयुक्त की रहेगी। खैर में ब्लाक खैर, टप्पल एवं नगर पंचायत जट्टारी व चण्डौस के 50-50 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया जाएगा। इसकी जिम्मेदारी एडीएम वित्त और एसडीएम खैर की रहेगी। डीएम ने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया है कि निर्धारित तिथियों में सामूहिक विवाह समारोह सफलतापूर्वक आयोजित कराया जाए। इसमें किसी तरह की कमी न रहे।
What's Your Reaction?