अवैध कब्जों पर चला केडीए का बुलडोजर:शताब्दी नगर, महावीर योजना में चला बुलडोजर; गंभीरपुर चौराहे तक 2 किमी में ध्वस्त हुए अतिक्रमण
मंगलवार को केडीए का बुलडोजर अवैध अतिक्रमणों पर जमकर गरजा। केडीए ने शताब्दी नगर, महावीर विस्तार योजना में हो रहे अवैध अतिक्रमणों पर बुलडोजर चलाया। केडीए ने कार्रवाई करते हुए केसा चैराहे से गम्भीरपुर चैराहे तक लगभग 2 किलोमीटर तक रोड के दोनों तरफ अवैध निर्माण तोड़े। केडीए ने यहां ढहाए अवैध निर्माण 1. कैम्ब्रिज चौराहा से कांशीराम चौराहा तक 45 मीटर रोड के दोनों तरफ अवैध रूप से बने अवैध निर्माण को ढहाया। 2. केडीए ने महावीर विस्तार योजना के 45 मीटर रोड पर बनी बाउण्ड्रीवाल को जेसीबी के माध्यम से ध्वस्त कराया। 3. शताब्दी नगर सेक्टर-1 योजना के अन्तर्गत भूखण्ड संख्या-ए-20 पर प्री-कास्ट बाउंड्रीवाल को जेसीबी से ध्वस्त करा दिया। दर्ज कराई जाएगी एफआईआर केडीए वीसी मदन सिंह गब्र्याल के निर्देश पर केडीए ने जोन-2 में बड़ा अभियान चलाया। सचिव अभय कुमार पांडेय ने बताया कि ओएसडी डा. रवि प्रताप सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी गई है कि दोबारा अतिक्रमण किया तो एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। अवैध निर्माण करने वालों की होगी सीलिंग ऐसे अवैध निर्माणों को भी चिन्हित कर लिया गया है, जिसमें नोटिस, पुलिस पत्र आदि के बाद भी चोरी-छिपे अवैध निर्माण किया जा रहा है। इन पर सीलिंग की कार्रवाई जल्द कराई जाएगी। जवाहरपुरम् क्षेत्र में भी ग्राम समाज, सीलिंग, अर्जित भूमि की जमीनों और केडीए की योजना के प्लॉटों का सर्वे कराया जा चुका है। लोगों से कहा गया है कि अवैध निर्माण स्वयं हटा लें।
What's Your Reaction?