अवैध खनन की जांच के दौरान अधिकारी से अभद्रता:मुख्य खननकर्ता फरार, तीन चालक को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

सीतापुर में एक सप्ताह पूर्व अवैध खनन की जांच के दौरान खनन अधिकारी से अभद्रता करने वाले मामले का मुख्य आरोपी युवक 7 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस गिरफ्त से दूर है। हालांकि पुलिस ने मामले से जुड़े तीन वाहन चालकों को आरोपी बनाकर जेल भेज दिया। हालांकि मुख्य आरोपी अरजीत शुक्ला तक पुलिस नहीं पहुंच सकी हैं। मामला रामकोट थाना इलाके का है। यहां बीती छह नवंबर का है यहां खनन अधिकारी को रात 1 बजे सूचना मिली कि रामकोट इलाके के धनईखेड़ा गांव में मशीनों द्वारा अवैध खनन कराया जा रहा है। जिसको लेकर खनन अधिकारी जांच पड़ताल के लिए अपने सुरक्षा कर्मियों के साथ घटनास्थल पर रात्रि एक बजे पहुंच जाती है। निरीक्षक के दौरान खनन अधिकारी को मौके पर ट्रैक्टर ट्राली, जेसीबी व डंपर मिलता है। केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू खनन अधिकारी ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि इसी दौरान अरजीत शुक्ला नामक व्यक्ति अपने दो चार साथियों के साथ मौके पर पहुंच जाता है। इसी दौरान बातों और बहस बाजी के दौरान अरजीत शुक्ला द्वारा खनन अधिकारी और उसके स्टाफ से अभद्रता करने लगते हैं। अधिकारी ने कई गंभीर आरोप लगाते हुए मोबाइल छिनने आदि से संबंधित तहरीर स्थानीय पुलिस को दी थी। पुलिस ने 12 नवंबर को केस दर्जकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। दस दिन से अधिक समय बीत जाने के बाद भी घटना में संलिप्त मुख्य आरोपी अरजीत शुक्ला को रामकोट पुलिस अभी तक गिरफ्तार नहीं कर सकी है। हालांकि डीएम के निर्देश पर तहसील प्रशासन घटनास्थल पर कई बार जांच पड़ताल कर अपनी जांच रिपोर्ट डीएम को सौंपी है।

Nov 19, 2024 - 18:10
 0  215.5k
अवैध खनन की जांच के दौरान अधिकारी से अभद्रता:मुख्य खननकर्ता फरार, तीन चालक को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
सीतापुर में एक सप्ताह पूर्व अवैध खनन की जांच के दौरान खनन अधिकारी से अभद्रता करने वाले मामले का मुख्य आरोपी युवक 7 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस गिरफ्त से दूर है। हालांकि पुलिस ने मामले से जुड़े तीन वाहन चालकों को आरोपी बनाकर जेल भेज दिया। हालांकि मुख्य आरोपी अरजीत शुक्ला तक पुलिस नहीं पहुंच सकी हैं। मामला रामकोट थाना इलाके का है। यहां बीती छह नवंबर का है यहां खनन अधिकारी को रात 1 बजे सूचना मिली कि रामकोट इलाके के धनईखेड़ा गांव में मशीनों द्वारा अवैध खनन कराया जा रहा है। जिसको लेकर खनन अधिकारी जांच पड़ताल के लिए अपने सुरक्षा कर्मियों के साथ घटनास्थल पर रात्रि एक बजे पहुंच जाती है। निरीक्षक के दौरान खनन अधिकारी को मौके पर ट्रैक्टर ट्राली, जेसीबी व डंपर मिलता है। केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू खनन अधिकारी ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि इसी दौरान अरजीत शुक्ला नामक व्यक्ति अपने दो चार साथियों के साथ मौके पर पहुंच जाता है। इसी दौरान बातों और बहस बाजी के दौरान अरजीत शुक्ला द्वारा खनन अधिकारी और उसके स्टाफ से अभद्रता करने लगते हैं। अधिकारी ने कई गंभीर आरोप लगाते हुए मोबाइल छिनने आदि से संबंधित तहरीर स्थानीय पुलिस को दी थी। पुलिस ने 12 नवंबर को केस दर्जकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। दस दिन से अधिक समय बीत जाने के बाद भी घटना में संलिप्त मुख्य आरोपी अरजीत शुक्ला को रामकोट पुलिस अभी तक गिरफ्तार नहीं कर सकी है। हालांकि डीएम के निर्देश पर तहसील प्रशासन घटनास्थल पर कई बार जांच पड़ताल कर अपनी जांच रिपोर्ट डीएम को सौंपी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow