अवैध बन रहे अपार्टमेंट को केडीए ने किया सील:अवैध बेसमेंट में संचालित रेस्टोरेंट पर भी कार्रवाई; ई-ऑफिस सिस्टम के लिए दिया प्रशिक्षण
केडीए प्रवर्तन दस्ते ने शुक्रवार को गोविंदनगर और साकेतनगर में अवैध रूप से बन रहे अपार्टमेंट और बर्रा बाईपास के पास जूही कलां डब्ल्यू-2 ब्लाक में बेसमेंट में संचालित रेस्टोरेंट सील किया। अवैध बनाए जा रहे अपार्टमेंट को किया सील कडीए जोन-3 के प्रवर्तन प्रभारी विशेष कार्याधिकारी अजय कुमार सिंह के निर्देशन में प्रवर्तन दस्ते ने सीलिंग की। दस्ते में सामिल अवर अभियंता अर्पण ने बताया कि गोविंद नगर बी-ब्लाक में अमर सिंह व जसप्रीत की तरफ से अवैध रूप से बनवाया जा रहा अपार्टमेंट सील किया। अवैध निर्माणकर्ताओं को थमाया नोटिस इसी तरह अशोक विहार, केशवनगर में अरुण आनंद के निर्माणाधीन अपार्टमेंट में भी सील लगाई। इसके बाद बर्रा बाईपास के पास जूही कला डब्ल्यू-2 ब्लाक स्थित भवन में अरविंद कुमार सचान रेस्टोरेंट चला रहे थे, जिसे सील किया गया। अन्य कई निर्माणकर्ताओं को नोटिस दी गई है। ई-ऑफिस प्रणाली की दी गई ट्रेनिंग केडीए में अब फाइलें ऑनलाइन दौड़ेगी। इसको लेकर शुक्रवार को केडीए कर्मचारियों को ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया गया। ई-ऑफिस सिस्टम प्रणाली को लेकर पूर्ण रूप से केडीए में लागू किया जाना है। इसको लेकर ऑनलाइन प्रशिक्षण यूपी इलेक्ट्रानिक्स कारपोरेशन लि, लखनऊ द्वारा कर्मचारियों को दिया गया। प्रशिक्षण में केडीए वीसी मदन सिंह गब्र्याल, वित्त नियंत्रक, मुख्य नगर नियोजक, विशेष कार्याधिकारी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?