आगरा में देवउठनी एकादशी पर होंगी 1400 शादियां:होटल, मैरिज होम बुक, 200 करोड़ रुपए के कारोबार की संभावना, वेडिंग प्लानर्स तैयार
आगरा में देवउठनी एकादशी पर आज लगभग 1400 शादियां होंगी। शहर के सभी होटल, मैरिज होम, रिसोर्ट, गार्डन बुक हैं। अनुमान है कि 30 करोड़ रुपये की बुकिंग सिर्फ मैरिज होम, रिसोर्ट आदि की है। इस साल छोटे होटलों तक के कमरे बुक हैं। छोटे गार्डन भी पार्टियों के लिए बुक हो चुके हैं। केटरर्स की मांग ज्यादा है। डेकोरेशन के लिए इवेंट मैनेजर्स ने नए आइडिया निकाले हैं। दूल्हा-दुल्हन की एंट्री पर खासा ध्यान दिया जा रहा है। शादियों के सीजन में हर सेगमेंट का कारोबार मिलाकर 200 करोड़ रुपए के कारोबार की संभावना है। यूपी वेडिंग इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष मनीष कुमार अग्रवाल का कहना है, आगरा में पूरे सीजन में करीब एक हजार डेस्टिनेशन वेडिंग होगी। दिल्ली-NCR, चंडीगढ़, मेरठ, वाराणसी, लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, ग्वालियर सहित कई जिलों के लोग शादी के लिए आगरा को चुन रहे हैं। देवउठनी एकादशी पर आगरा के सभी बड़े होटल पहले से बुक हो चुके हैं। शादी के साथ अन्य इवेंट के लिए 2 या 3 दिन का पैकेज बुक किया जा रहा है। चार-पांच शिफ्ट में करेंगे काम शहर के बड़े बैंडवालों से लेकर छोटे बैंडवालों तक बुक हैं। बड़े बैंड वाले एक दिन में चार से पांच शिफ्ट में काम करेंगे। बैंड वालों ने पंजाबी गानों के अलावा डांस नंबर्स खास रूप से तैयार किए हैं। इस साल फ्यूजन पर ज्यादा ध्यान दिया गया है। 20 लोगों की बैंड पार्टी का खर्चा लगभग 40 हजार रुपए है। सजावट का खर्चा अलग है। झांकियों में फूल, लाइटिंग, लाइव बैंड का खर्चा अलग है। बुक है सारे ब्यूटी पार्लर दुल्हनों के तैयार होने के लिए शहर के सभी ब्यूटी पार्लर्स बुक हैं। यहां तक कि गली मोहल्ले छोटे पार्लर्स भी बुक हो चुके हैं। गायज एंड गाल्स के संचालक दौलत परमार ने बताया कि लड़कियां पूरा पैकेज लेती हैं। इसमें ब्यूटी ट्रीटमेंट से लेकर मेकअप तक शामिल होता है। अब सिर्फ शादी वाले दिन ही मेकअप नहीं करातीं, बल्कि हल्दी, मेंहदी, सगाई और कॉकटेल के लिए भी मेकअप की बुकिंग कराई जाती है। वैरायटी पर है ध्यान कैटरर्स की मांग इस साल ज्यादा है। लोग अपने बारातियों को वैरायटी देना चाहते हैं। इसके लिए कैटरर्स इंडियन, कॉन्टीनेंटल, बेकरी, चाइनीज के अलावा पंजाबी,राजस्थानी,साउथ इंडियन, ब्रज, मिठाई, सलाद, वेज-नॉनवेज की तमाम वैरायटी मेन्यू में रखते हैं। थीम पर होगी सजावट शादियों में खाने के बाद सजावट को लोग याद रखते हैं। इसीलिए लोग वेन्यू की सजावट पर खास ध्यान देते हैं। वेडिंग प्लानर कपिल गिल ने बताया कि कलर थीम, फ्लावर थीम, कल्चरलर थीम के अलावा लोग अब फ्यूजन थीम की मांग कर रहे हैं। जिसमें एक तरफ बिल्कुल विदेशी कल्चर हो और दूसरी तरफ अपनी भारतीय संस्कृति की झलक मिले। थ्री डी मैपिंग की है डिमांड वेडिंग प्लानर आशीष अरोड़ा का कहना है कि इस साल थ्री डी मैपिंग की डिमांड बहुत ज्यादा है। इंस्टाग्राम से इंस्पायर होकर लोग डिमांड करते हैं। लेजर लाइट के बीच दूल्हा-दुल्हन की एंट्री इस साल नई है। थ्री डी मैपिंग की मांग की जा रही है।
What's Your Reaction?