आगरा मेट्रो में घूमकर खुश हुए प्री नर्सरी के बच्चे:एलन हाउस स्कूल प्रबंधन ने 44 बच्चों को कराया टूर
आगरा के शास्त्रीपुरम स्थित एलन हाउस पब्लिक स्कूल प्रबंधन ने प्री नर्सरी के छात्रों को मेट्रो ट्रेन में सफर कराया। मेट्रो ट्रेन में पहली बार बैठकर सभी छात्र बेहद खुश नजर आए। शुक्रवार का दिन एलन हाउस पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाले प्री नर्सरी के 44 छात्रों के लिए यादगार बन गया। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि इन बच्चों को आज मेट्रो में सफर करने का मौका मिला। बच्चे पहली बार आगरा मेट्रो में बैठे तो खुश हो गए। ट्रेन के अंदर बैठकर रेलगाड़ी चलाने लगे। बच्चों की मासूमियत देखकर मेट्रो में सफर कर रहे अन्य यात्री भी मंत्रमुग्ध हो गए। आगरा फोर्ट से ताज ईस्ट गेट तक किया सफर स्कूल प्रिंसिपल गुरलीन कौर ने बताया कि बच्चों के साथ पांच सदस्यीय स्कूल स्टाफ सुबह साढ़े दस बजे आगरा फोर्स मेट्रो स्टेशन से ट्रेन में सवार हुआ। बच्चों को ताज ईस्ट गेट तक मेट्रो में सफर करने का मौका मिला। इस दौरान मेट्रो की सुरक्षा में तैनात जवानों ने भी बच्चों की पूरी निगरानी की। पूरी हिफाजत के साथ सभी बच्चों को मेट्रो में सफर कराया गया। बच्चों को किसी तरह की दिक्कत नहीं होने दी गई। बच्चों ने अभिभावकों से साझा की मेट्रो में सफर की खुशी बच्चे ताज ईस्ट गेट पर पहुंचे तो अभिभावक उन्हें लेने पहुंचे। परिजनों को देखते ही बच्चे खुश हो गए। उन्होंने माता-पिता को मासूमियत भरे अंदाज में ट्रेन के सफर की पूरी जानकारी दी। बताया कि ट्रेन कैसे झट से एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन पर पहुंच गई। बच्चों ने स्टेशन के अंदर का पूरा हाल भी परिजनों को बताया। प्रिंसिपल गुरलीन कौर ने बताया कि बच्चों की बौद्धिक क्षमताओं का विकास कराने के उद्देश्य से उनका टूर कराया गया था। शिक्षकों ने बच्चों को पूरी जानकारी दी। मेट्रो के बारे में बताया।
What's Your Reaction?