आजमगढ़ में डिप्टी सीएमओ की छापेमारी:जिले में चलने वाले चार फर्जी अस्पतालों को किया गया सीज, तीन दर्जन से अधिक अस्पतालों पर हो चुकी है कार्रवाई
आजमगढ़ जिला प्रशासन ने झोलाछाप डॉक्टरों और फर्जी अस्पतालों के विरुद्ध अभियान चलाया हुआ है। इस अभियान के तहत फर्जी अस्पतालों में लगातार हो रहे प्रसूता की मौतों को देखते हुए जिले के सीएमओ के निर्देश पर यह अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत जिले के डिप्टी सीएमओ डॉक्टर अलेंद्र कुमार ने लालगंज तहसील के नगर पंचायत लोहिया नगर स्थित नोवा हॉस्पिटल, भगत सिंह आजाद नगर मार्ग पर मां शांति हॉस्पिटल ज्ञानवती हॉस्पिटल शिवांगी हॉस्पिटल को सीज किया गया है। जिले की डिप्टी सीएमओ ने बताया कि नोवा हॉस्पिटल की जांच में रजिस्ट्रेशन से संबंधित कोई डॉक्यूमेंट नहीं मिला। जिस पर नोटिस दिए गए इसके साथ ही ज्ञानमती मेमोरियल हॉस्पिटल और मां शांति देवी हॉस्पिटल शिवांगी हॉस्पिटल में ना तो कोई डॉक्टर मिला ना लेबर रूम ना ऑपरेशन थिएटर। इससे समझा जा सकता है कि यहां के फर्जी नर्सिंग होम और उसके डॉक्टर मरीज को लेकर कितना गंभीर है। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा लालगंज में आर्य हॉस्पिटल को 14 अक्टूबर को पहली बार और 12 नवंबर को दूसरी बार सीज किया था। जो तीसरी बार फिर खुलने की तैयारी में जुट गया है। चलता रहेगा अभियान इस बारे में डिप्टी सीएमओ में डॉक्टर अलेंद्र कुमार का कहना है कि शासन के निर्देश पर जिले में अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का मुख्य मकसद जिले में चलने वाले फर्जी नर्सिंग होम और झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई करना है जिससे जनहानि को बचाया जा सके।
What's Your Reaction?