आलोक ने दौड़ में जीते 4 गोल्ड:सिद्धार्थनगर में बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता, मुख्य अतिथि बोले- सर्वांगीण विकास के लिए खेल आवश्यक

सिद्धार्थनगर के भनवापुर ब्लाक क्षेत्र के ललिता इंटर कॉलेज प्रांगण में आयोजित बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में गुरुवार को खेल प्रतिभाओं ने अपना दमखम दिखाया। इस दौरान उच्च प्राथमिक विद्यालय विस्कोहर के छात्र आलोक कश्यप ने 100, 200, 400 और 600 मीटर दौड़ में चार स्वर्ण पदक जीतकर प्रतियोगिता के चमकते सितारे बन गए। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रमुख संघ के जिलाध्यक्ष लवकुश ओझा ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर और दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रवि. मंगरांव की छात्राओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत से अतिथियों का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि लवकुश ओझा ने कहा कि खेलों से शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक विकास होता है। बीईओ राजेश कुमार ने कहा, "प्रतियोगिता में विजेता बने छात्र तहसील और जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में ब्लॉक का नाम रोशन करेंगे।" विशिष्ट अतिथि चंद्रशेखर राव ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में खेल शिक्षक अवधेश भारती, रामप्रकाश मिश्र, अरुण चतुर्वेदी, उमाकांत गुप्ता, गोपेश दुबे, आशीष भारती समेत कई शिक्षक और क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। दौड़ प्रतियोगिता में आलोक का जलवा 100 मीटर (जूनियर): आलोक कश्यप (प्रथम), राजेश (द्वितीय), रमजान (तृतीय)। 50 मीटर (प्राथमिक): दिनेश (प्रथम), सिद्धार्थ गौतम (द्वितीय), मनोज कुमार (तृतीय)। 50 मीटर (बालिका): काजल (प्रथम), ज्योति (द्वितीय), रिया गौतम (तृतीय)। टीम इवेंट्स में भी दिखा दम कबड्डी (जूनियर बालिका): कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय शाहपुर (प्रथम), उ.प्रा.वि. कोहड़ौरा (द्वितीय)। खो-खो (जूनियर बालक): उ.प्रा.वि. हथपरा (प्रथम), विस्कोहर (द्वितीय)।

Nov 28, 2024 - 15:20
 0  3.2k
आलोक ने दौड़ में जीते 4 गोल्ड:सिद्धार्थनगर में बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता, मुख्य अतिथि बोले- सर्वांगीण विकास के लिए खेल आवश्यक
सिद्धार्थनगर के भनवापुर ब्लाक क्षेत्र के ललिता इंटर कॉलेज प्रांगण में आयोजित बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में गुरुवार को खेल प्रतिभाओं ने अपना दमखम दिखाया। इस दौरान उच्च प्राथमिक विद्यालय विस्कोहर के छात्र आलोक कश्यप ने 100, 200, 400 और 600 मीटर दौड़ में चार स्वर्ण पदक जीतकर प्रतियोगिता के चमकते सितारे बन गए। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रमुख संघ के जिलाध्यक्ष लवकुश ओझा ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर और दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रवि. मंगरांव की छात्राओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत से अतिथियों का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि लवकुश ओझा ने कहा कि खेलों से शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक विकास होता है। बीईओ राजेश कुमार ने कहा, "प्रतियोगिता में विजेता बने छात्र तहसील और जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में ब्लॉक का नाम रोशन करेंगे।" विशिष्ट अतिथि चंद्रशेखर राव ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में खेल शिक्षक अवधेश भारती, रामप्रकाश मिश्र, अरुण चतुर्वेदी, उमाकांत गुप्ता, गोपेश दुबे, आशीष भारती समेत कई शिक्षक और क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। दौड़ प्रतियोगिता में आलोक का जलवा 100 मीटर (जूनियर): आलोक कश्यप (प्रथम), राजेश (द्वितीय), रमजान (तृतीय)। 50 मीटर (प्राथमिक): दिनेश (प्रथम), सिद्धार्थ गौतम (द्वितीय), मनोज कुमार (तृतीय)। 50 मीटर (बालिका): काजल (प्रथम), ज्योति (द्वितीय), रिया गौतम (तृतीय)। टीम इवेंट्स में भी दिखा दम कबड्डी (जूनियर बालिका): कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय शाहपुर (प्रथम), उ.प्रा.वि. कोहड़ौरा (द्वितीय)। खो-खो (जूनियर बालक): उ.प्रा.वि. हथपरा (प्रथम), विस्कोहर (द्वितीय)।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow