इटावा में सिपाही ने 10वीं के छात्र पर तानी पिस्टल...VIDEO:चकनगर थाना क्षेत्र का मामला, गालियां भी दीं, जबरन गाड़ी में बिठाया
इटावा के चकरनगर थाना क्षेत्र में तैनात एक सिपाही ने मामूली विवाद में 10वीं के एक छात्र पर पिस्टल तान दी। गाली-गलौज भी की। घटना के समय यूपी-112 डायल के वाहन के साथ एक और पुलिस कर्मी भी मौजूद था। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। हालांकि, "दैनिक भास्कर" इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। मामूली बात पर चढ़ गया सिपाही का पारा जानकारी के अनुसार, कुन्दोल गांव निवासी हिमांशु त्रिपाठी अपने दोस्तों के साथ बातचीत कर रहा था, जब सिपाही की ओपन शर्ट और बेल्ट न पहनने के चलते छात्रों ने उसे एनसीसी कैडेट समझ लिया। छात्रों की इस बात को सुनकर सिपाही वरुण कुमार आग बबूला हो गया। उसने पहले तो छात्रों को मां-बहन की भद्दी गालियां देनी शुरू कर दी। हिमांशु ने तुरंत सिपाही से माफी मांगी और कहा कि उन्हें गलतफहमी हो गई थी। लेकिन आगबबूला सिपाही ने यूपी-112 गाड़ी के पास जाकर अपनी पिस्टल निकाली और छात्र पर तान दी। देखें 4 तस्वीरें... लोगों ने किया विरोध इस दौरान गाड़ी पर तैनात एक अन्य सिपाही, लोकेंद्र सिंह भी आरोपी सिपाही की मदद में गालियां देने लगे। देखते ही देखते वहां भारी भीड़ एकत्रित हो गई और लोगों ने दोनों सिपाहियों का विरोध करते हुए घटना को अपने मोबाइल में कैद कर लिया। इस वायरल वीडियो ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। हालांकि उच्चाधिकारियों ने मामले की जानकारी से इनकार किया है।
What's Your Reaction?