उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक की मैराथन में प्रिंस कुमार विजेता:3700 धावकों ने लिया हिस्सा, बॉक्सिंग चैंपियन मैरी कॉम ने किया फ्लैग ऑफ
वाराणसी में उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक ने उत्कर्ष मैराथन 3.0 का आयोजन किया। इस आयोजन में 21 किलोमीटर की मैराथन में प्रिंस कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। उन्हें एक लाख 51 हजार का नकद इनाम दिया गया। इस मैराथन का फ्लैग ऑफ बॉक्सिंग चैंपियन मैरी कॉम ने किया। इस दौरान कमिश्नर कौशल राज शर्मा भी मौजूद रहे। सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के गेट से मैराथन शुरू हुई। उत्कर्ष मैराथन सीजन 3.0 के विशाल आयोजन में बिहार, दिल्ली, हरियाणा, मध्यप्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश के अलावा, देश के अन्य इलाकों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि इसमें महिला प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सेदारी की। मैराथन की शुरूआत संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय से हुई। यहां से मकबूल आलम रोड होते हुए पुलिस लाइन तिराहा से भोजूबीर होते हुए अतुलानंद चौराह से फुलवरिया पुल तक और उसके बाद संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय पर आकर समाप्त हुई। इस प्रतियोगिता को प्रिंस कुमार ने जीता। वहीं फर्स्ट रनरअप मोहन सैनी और सेकेंड रनरअप विशाल रहे। वहीं वाराणसी सेक्शन में चंदन भरद्वाज ने प्रतियोगिता जीती उन्हें 51000 रुपए और ट्राफी दी गई। मैराथन का उद्देश्य क्लीन काशी, ग्रीन काशी के संदेश को प्रमोट करना और स्स्टेनेबल लिविंग के महत्व को प्रसार करना था। विजेताओं को उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक के एमडी और सीईओ गोविंद सिंह, बाक्सिंग चैंपियन मैरी कोम ने ट्राफी, मेडल और सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया। वाराणसी के भागीदारों के लिए स्पेशल कैटेगरी के पुरुस्कारों की व्यवस्था थी। सभी विजेताओं को नकदी पुरुस्कार भी दिए गए जो उनके बैंक खातों में डाल दिए गए।
What's Your Reaction?