उदयपुरा रेलवे स्टेशन पर हुए हत्याकांड का खुलासा:दामाद निकला कातिल, बोला-मायके से पत्नी नहीं आ रही थी, इस लिए मारा

ललितपुर के उदयपुरा रेलवे स्टेशन पर 10 दिन पहले हुई युवक की हत्या का शुक्रवार को जीआरपी पुलिस ने खुलासा करते हुए मृतक के दामाद को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने बताया कि पत्नी से बेहद प्यार करता था, लेकिन विवाद के बाद वह मायके लौट गई थी, और सास-ससुर उसे वापस नहीं भेज रहे थे, इसी कारण उसने ससुर की हत्या कर दी। जीआरपी पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 16 अक्टूबर की सुबह ललितपुर-टीकमगढ़ रेल मार्ग पर उदयपुरा रेलवे स्टेशन पर एक अज्ञात युवक का खून से लथपथ शव प्लेटफॉर्म पर बेंच पर मिला था। सिर पर पत्थर से वार किए जाने की आशंका जताई गई थी। इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए सीओ जीआरपी नईम खान मंसूरी के नेतृत्व में तीन टीमें बनाई गईं। जीआरपी थानाध्यक्ष नवीन कुमार लगातार मृतक की पहचान में जुटे रहे, और 18 अक्टूबर को मृतक की पहचान मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के ग्राम रामनगर बुजुर्ग के निवासी 45 वर्षीय अर्जुन रायकवार के रूप में हुई। अर्जुन दिल्ली में मजदूरी करता था और कुछ समय पहले ही गांव लौटा था। पूछताछ में आरोपी ने किया खुलासा शुक्रवार को थानाध्यक्ष नवीन कुमार और टीम ने प्लेटफार्म से हत्या के आरोपी दामाद अजय (पुत्र प्रेमलाल) निवासी ग्राम मानिकपुर, जिला टीकमगढ़, को गिरफ्तार किया। पूछताछ में अजय ने बताया कि 12 अक्टूबर को पत्नी से विवाद के बाद वह मायके चली गई थी। उसने कई बार कोशिश की लेकिन पत्नी वापस नहीं आ रही थी। अजय ने किसी प्रकार ससुर अर्जुन को मनाया और साथ में टीकमगढ़ जाने का फैसला किया। अजय ने बताया कि 15 अक्टूबर की रात, उदयपुरा स्टेशन पर ट्रेन रुकने पर ससुर उतर गए, तो वह भी उतर गया। वहां दोनों ने शराब पी और फिर उसने ससुर से पत्नी को भेजने की बात कही। ससुर ने उसे गाली दी, जिससे वह आगबबूला हो गया। जब ससुर बेंच पर सो गए, तो उसने पत्थर से सिर पर वार कर हत्या कर दी और वहां से भाग निकला। अगले दिन सुबह वह टीकमगढ़ पहुंचा और कुछ दिन छिपा रहा। शुक्रवार को जब वह ललितपुर स्टेशन पर था, तभी पुलिस ने उसे दबोच लिया। एसपी ने हत्या का खुलासा करने वाली टीम की सराहना की और 25 हजार रुपए इनाम की घोषणा की। इस टीम में थानाध्यक्ष जीआरपी नवीन कुमार, उपनिरीक्षक राजेश कुमार, दिलीप कुमार, हेड कांस्टेबल अकील अहमद, कैलाश नारायण, धर्मवीर सिंह, कांस्टेबल प्रभात कुमार, साहब सिंह और सर्विलांस टीम शामिल थी।

Oct 25, 2024 - 15:30
 50  501.8k
उदयपुरा रेलवे स्टेशन पर हुए हत्याकांड का खुलासा:दामाद निकला कातिल, बोला-मायके से पत्नी नहीं आ रही थी, इस लिए मारा
ललितपुर के उदयपुरा रेलवे स्टेशन पर 10 दिन पहले हुई युवक की हत्या का शुक्रवार को जीआरपी पुलिस ने खुलासा करते हुए मृतक के दामाद को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने बताया कि पत्नी से बेहद प्यार करता था, लेकिन विवाद के बाद वह मायके लौट गई थी, और सास-ससुर उसे वापस नहीं भेज रहे थे, इसी कारण उसने ससुर की हत्या कर दी। जीआरपी पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 16 अक्टूबर की सुबह ललितपुर-टीकमगढ़ रेल मार्ग पर उदयपुरा रेलवे स्टेशन पर एक अज्ञात युवक का खून से लथपथ शव प्लेटफॉर्म पर बेंच पर मिला था। सिर पर पत्थर से वार किए जाने की आशंका जताई गई थी। इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए सीओ जीआरपी नईम खान मंसूरी के नेतृत्व में तीन टीमें बनाई गईं। जीआरपी थानाध्यक्ष नवीन कुमार लगातार मृतक की पहचान में जुटे रहे, और 18 अक्टूबर को मृतक की पहचान मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के ग्राम रामनगर बुजुर्ग के निवासी 45 वर्षीय अर्जुन रायकवार के रूप में हुई। अर्जुन दिल्ली में मजदूरी करता था और कुछ समय पहले ही गांव लौटा था। पूछताछ में आरोपी ने किया खुलासा शुक्रवार को थानाध्यक्ष नवीन कुमार और टीम ने प्लेटफार्म से हत्या के आरोपी दामाद अजय (पुत्र प्रेमलाल) निवासी ग्राम मानिकपुर, जिला टीकमगढ़, को गिरफ्तार किया। पूछताछ में अजय ने बताया कि 12 अक्टूबर को पत्नी से विवाद के बाद वह मायके चली गई थी। उसने कई बार कोशिश की लेकिन पत्नी वापस नहीं आ रही थी। अजय ने किसी प्रकार ससुर अर्जुन को मनाया और साथ में टीकमगढ़ जाने का फैसला किया। अजय ने बताया कि 15 अक्टूबर की रात, उदयपुरा स्टेशन पर ट्रेन रुकने पर ससुर उतर गए, तो वह भी उतर गया। वहां दोनों ने शराब पी और फिर उसने ससुर से पत्नी को भेजने की बात कही। ससुर ने उसे गाली दी, जिससे वह आगबबूला हो गया। जब ससुर बेंच पर सो गए, तो उसने पत्थर से सिर पर वार कर हत्या कर दी और वहां से भाग निकला। अगले दिन सुबह वह टीकमगढ़ पहुंचा और कुछ दिन छिपा रहा। शुक्रवार को जब वह ललितपुर स्टेशन पर था, तभी पुलिस ने उसे दबोच लिया। एसपी ने हत्या का खुलासा करने वाली टीम की सराहना की और 25 हजार रुपए इनाम की घोषणा की। इस टीम में थानाध्यक्ष जीआरपी नवीन कुमार, उपनिरीक्षक राजेश कुमार, दिलीप कुमार, हेड कांस्टेबल अकील अहमद, कैलाश नारायण, धर्मवीर सिंह, कांस्टेबल प्रभात कुमार, साहब सिंह और सर्विलांस टीम शामिल थी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow