उन्नाव में झंडा दिवस पर ध्वजारोहण:एसपी ने संदेश सुनाया, बोले- बलिदानियों से प्रेरणा लेकर ईमानदारी से काम करें
पुलिस झंडा दिवस के अवसर पर आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय, लाइन परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रभारी एसपी अखिलेश सिंह ने पुलिस ध्वज फहराया। मातहतों संग ध्वज को सलामी दी। इसके बाद पुलिसकर्मियों को दायित्वों व कर्तव्यों के निर्वहन की शपथ दिलाई गई। बलिदानियों से प्रेरणा लेकर ईमानदारी से काम करने को प्रेरित किया गया। एसपी बोले यह पुलिस संगठन के लिए बहुत ही गौरवशाली व ऐतिहासिक दिन है। कहानियां व्यक्तित्व को स्थापित करती हैं। इतिहास एक संगठन को बनाता है। आज ही के दिन 23 नवंबर 1952 को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू ने उत्तर प्रदेश पुलिस को ध्वज प्रदान किया गया था। यह ध्वज हमारे चरित्र को दर्शाता है। हमारे गौरवशाली इतिहास का प्रतीक भी है। पुलिसकर्मियों ने देश सेवा और लोक सेवा में अपने कौशल, शौर्य और कर्तव्यपरायणता से अप्रतिम योगदान दिया है। ध्वज हमें प्रेरणा देता है। ध्वज के फहराने मात्र से एक नई ऊर्जा का संचार होता है। कहा, पुलिस का यह ध्वज हमें पुलिस धर्म को निभाने की प्रेरणा देता है। पुलिस को सद्जनों की रक्षा व दुष्टों के नाश के लिए वर्दी पहनाई जाती है। इसका हमें हमेशा ध्यान रखना चाहिए। भविष्य के लिए दीं शुभकामनाएं उन्होंने पुलिसकर्मियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। साथ ही पुलिस महानिदेशक का संदेश भी पढ़कर सुनाया। सीओ सिटी सोनम सिंह, आरआई अब्दुल रशीद समेत पुलिसकर्मी मौजूद रहे। पुलिस झंडा दिवस को लेकर आज जिले के सभी थानों और पुलिस चौकियों में भी आयोजन किया गया। सदर कोतवाली में इंस्पेक्टर प्रमोद मिश्रा ने झंडा फहराया, बीघापुर में राजपाल, औरास में अश्वनी, गंगाघाट में अनुराग सिंह समेत अन्य थानों पर आयोजन किया गया।
What's Your Reaction?