उन्नाव में शव रखकर लगाया जाम:लाइनमैन की हादसे में हुई थी मौत, SDM ने मदद का आश्वासन देकर समझाया
पुरवा कोतवाली क्षेत्र के बैगांव- मंगतखेड़ा मार्ग पर मंगतखेड़ा कस्बे के पास गुरुवार को ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार संविदा लाइनमैन की मौत हो गई। जबकि बाइक पर बैठे दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर सहित मौके से भाग गया था। शुक्रवार को शव पीएम से मिलने के बाद परिजनों ने पुरवा मंगतखेड़ा मार्ग पर रख हंगामा काटना शुरू कर दिया। एसडीएम पुरवा समेत पुलिस बल मौके पर पहुंचा और मदद का आश्वासन देकर वार्ता की। कोतवाली क्षेत्र के पौंगहा निवासी कमलेश का 24 वर्षीय बेटा अंकित विद्युत विभाग पुरवा में संविदा लाइनमैन के पद पर तैनात था। वह अपनी बाइक से अपने साथी संविदा लाइनमैन जगरूप और हर्ष के साथ बैगांव विभागीय कार्य से गया था। यहां से वापस घर लौट रहा था तभी बैगांव -मंगतखेड़ा मार्ग पर मंगतखेड़ा कस्बे के पास ट्रैक्टर चालक ने टक्कर मार दी। इससे तीनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। दो घायलों का चल रहा इलाज परिजन सभी घायलों को सीएचसी पुरवा लेकर पहुंचे, जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने तीनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में अंकित की मौत हो गई, जबकि अन्य दोनों का इलाज चल रहा है। वहीं, घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर सहित मौके से भाग गया था। अंकित की मौत से पत्नी ललिता, मां संतोषा, भाई अभिषेक और सौरभ बेहाल होते रहे। योजनाओं का लाभ दिलाने का आश्वासन शुक्रवार को घटना से नाराज परिजनों ने पुरवा मंगत खेड़ा मार्ग पर मुआवजे को लेकर शव रखकर हंगामा काटना शुरू कर दिया और जाम लगा दिया। जाम की सूचना पर एसडीएम उदित नारायण सेंगर समेत स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों से वार्ता की है। उन्हें सरकार के द्वारा चल रही योजनाओं का लाभ दिलाने का लाभ दिलाने का आश्वासन दिया। परिजनों ने आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की मांग की।
What's Your Reaction?