एसपी ने शिकायतों का निरीक्षण कर निस्तारण कराने के दिए-निर्देश:अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ जीरो टालरेंस की नीति के तहत कार्रवाई
महराजगंज पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना ने पुलिस लाइन सभागार में जनपद के समस्त थाना प्रभारी, शाखा प्रभारी, क्षेत्राधिकारी एवं अपर पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक की। उन्होंने बीट आरक्षी को क्षेत्र में सक्रिय रहने के साथ ही टाप-10 अपराधियों पर समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। प्रतिदिन समस्त आरक्षी बीट के ग्रामों में सी प्लान एप के माध्यम से संभ्रात व्यक्तियों से वार्ता कर आवश्यक सूचना एकत्र करें। जमीन सम्बन्धी विवादों के संबंध में प्राप्त होने वाले प्रार्थना पत्रों में राजस्व विभाग से संयुक्त टीम बनाकर उन पर प्रभावी कार्रवाई करें। भूमि विवाद संबंधी रजिस्टर में थाना क्षेत्र के भूमि विवाद को अवश्य अंकित करें। समस्त क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारी आइजीआरएस एवं सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का स्थलीय निरीक्षण कर समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराए। साथ ही वादी से फीडबैक लें कि वह संतुष्ट है या नहीं। अगर नहीं है तो संबंधित जांच अधिकारी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ जीरो टालरेंस की नीति के तहत जनपद में चोरों, लुटरों, मादक पदार्थ तस्करों, अवैध असलहों, वांछित, वारंटी, इनामी, जिला बदर आदि अभियुक्तों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करें। थानों पर लम्बे समय से खड़े माल मुकदमाती वाहनों का आपरेशन क्लीन अभियान के तहत निस्तारण कराएं। वहीं जनपद में सतर्कता, कानून एवं शांति व्यवस्था के लिए डायल-112, स्थानीय अभिसूचना ईकाई एवं सोशल मीडिया सेल को छोटी-से-छोटी घटनाओं पर तथा भीड़-भाड़ वाले स्थानों, मुख्य बाजारों आदि में बारीकी से नजर रखें तथा किसी भी प्रकार की घटनाओं के संबंध में उच्चाधिकारियों को तत्काल अवगत कराएं। बैठक में एएसपी आतिश कुमार सिंह सहित समस्त थाना प्रभारी, शाखा प्रभारी, क्षेत्राधिकारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?