एसपी साहब...सपाइयों को पकड़ने में आपको मिल गए 100 नंबर:सीतापुर में फोन पर विधायक बोले- इससे ऊपर नंबर चाहिए, हम पर लाठी चलवा दीजिए
एसपी साहब आपको 100 नंबर सरकार से मिल गए होंगे। 100 के ऊपर चाहिए हो तो हम सब विधायक लोग कोतवाली में आए हैं, लाठी चलवा दीजिए तो नंबर और बढ़ जाएंगे। 100 नंबर आपको मिल गए होंगे, यहां के कोतवाल और सीओ को भी मिल गए होंगे...अब क्या दिक्कत है, छोड़ दीजिए इन लोगों को या फिर लाठी चलवा दीजिए तो सीतापुर के बजाय मुरादाबाद और नोएडा जिला आपको मिल जाएगा। यह बातें सीतापुर की लहरपुर से सपा विधायक अनिल ने एसपी चक्रेश मिश्रा से फोन पर कही। मुरादाबाद की कुंदरकी सीट पर हुए उपचुनाव में धांधली और वोट न डालने की शिकायत को लेकर लखनऊ स्थित सपा कार्यालय में होने वाली अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल होने जा रहे थे। चेकिंग के दौरान 5 गाड़ियों में सवार करीब 35 सपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पुलिस का कहना है कि चेकिंग में गाड़ियों के कागजात न दिखाने पर सभी को संदिग्ध मानकर कोतवाली में बैठाया गया है। रविवार सुबह कोतवाली में बंद सपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अनूप गुप्ता, लहरपुर सीट से सपा विधायक अनिल वर्मा सहित एमएलसी जासमीर अंसारी पहुंचे तो उन्हें मुलाकात करने से रोक दिया गया। इस दौरान सपा विधायक अनिल वर्मा ने फोन कर कार्यकर्ताओं को छोड़ने के लिए पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा से बातचीत की। दोनों के बीच हुई इस वार्तालाप का वीडियो सामने आया है। यहां पर सपा विधायक पुलिस अधीक्षक पर सपा कार्यकर्ताओं को बंद करने की एवज में सरकार से मिलने वाले इनाम को लेकर तंज कसते हुए नजर आ रहे हैं।
What's Your Reaction?