कन्नौज में संकरे रास्तों पर सजा दीं दुकानें:जाम के कारण नहीं निकल पाते वाहन, पुलिसकर्मी खुद ही तोड़ रहे नियम

कन्नौज के संकरे रास्तों पर दुकानदारों ने अतिक्रमण कर रखा है। ऑटो, कार और बाइकों का निकल पाना मुश्किल होता है। यहां वाहन चलाने वालों को नियमों का पालन कराने में ट्रैफिक पुलिस नाकाम हो रही है, जिस वजह से इत्रनगरी में जाम जैसे हालात रहते हैं। टूटे-फूटे फुटपाथ पर अक्सर सवारी वाहन पलट जाते हैं। इत्रनगरी की संकरी सड़कों पर सुबह होते ही अतिक्रमण फैला दिया जाता। दुकानों से निकालकर सामान फुटपाथ और सड़कों पर व्यापारी रख देते हैं। इस कारण कार, बाइक और ऑटो निकालना मुश्किल होता है। इन्हीं संकरे रास्तों पर फल, सब्जी, अंडे और मूंगफली की ठेलियां लगा दी जाती हैं। स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी के समय इन रास्तों से वाहनों का निकल पाना आसान नहीं होता। ट्रैफिक की सबसे अधिक समस्या कन्नौज की सब्जी मंडी रोड, पीतल मंडी रोड, नगर पालिका से लेकर लाखन तिराहा और छोटे चौराहे पर रहती है। इसके अलावा फूलमती चौराहा, मकरंदनगर तिराहा और सरायमीरा में तिर्वा क्रासिंग से लेकर अंधी मोड़ तक जीटी रोड किनारे अतिक्रमण की विकट समस्या रहती है। हर समय जाम जैसे हालात रेलवे रोड से लेकर तिर्वा क्रासिंग तक अतिक्रमणकारियों ने जीटी रोड का फुटपाथ निगल लिया। यहां हर समय जाम जैसे हालात रहते हैं। सरायमीरा में फुटपाथ से जीटी रोड ऊंचा बना है। जिस कारण यहां सड़क से नीचे उतरते ही अक्सर सवारी वाहन पलट जाते हैं। ट्रैफिक नियमों का पालन कराने और लोगों को जागरूक करने के लिए नवम्बर में यातायात माह मनाया जाता है। यातायात माह का असर नहीं हालांकि कन्नौज में यातायात माह का कहीं भी असर देखने को नहीं मिला। यहां पुलिस कर्मी खुद ही ट्रैफिक नियमों को तोड़ते दिखाई देते हैं। बाइक चलाते वक्त अधिकांश पुलिस कर्मी हेलमेट नहीं लगाते। लोडर और ट्रैक्टर पर सवारियां बैठाकर ले जाई जातीं हैं, जिससे हादसों का अंदेशा रहता है। अभियान चलाकर चेकिंग ट्रैफिक कर्मी कार्रवाई करने के बजाय ड्राइवरों को हिदायत देकर छोड़ देते हैं, जिससे नियमों का पालन नहीं हो पा रहा। ट्रैफिक इंचार्ज आफाक खां ने बताया कि वह लोग लगातार अभियान चलाकर वाहनों की चेकिंग करते हैं। अतिक्रमणकारियों को भी सामान दुकान के अंदर रखने की हिदायत देते हैं। हालांकि अतिक्रमण हटवाने का काम नगर पालिका का है।

Nov 29, 2024 - 12:30
 0  15.1k
कन्नौज में संकरे रास्तों पर सजा दीं दुकानें:जाम के कारण नहीं निकल पाते वाहन, पुलिसकर्मी खुद ही तोड़ रहे नियम
कन्नौज के संकरे रास्तों पर दुकानदारों ने अतिक्रमण कर रखा है। ऑटो, कार और बाइकों का निकल पाना मुश्किल होता है। यहां वाहन चलाने वालों को नियमों का पालन कराने में ट्रैफिक पुलिस नाकाम हो रही है, जिस वजह से इत्रनगरी में जाम जैसे हालात रहते हैं। टूटे-फूटे फुटपाथ पर अक्सर सवारी वाहन पलट जाते हैं। इत्रनगरी की संकरी सड़कों पर सुबह होते ही अतिक्रमण फैला दिया जाता। दुकानों से निकालकर सामान फुटपाथ और सड़कों पर व्यापारी रख देते हैं। इस कारण कार, बाइक और ऑटो निकालना मुश्किल होता है। इन्हीं संकरे रास्तों पर फल, सब्जी, अंडे और मूंगफली की ठेलियां लगा दी जाती हैं। स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी के समय इन रास्तों से वाहनों का निकल पाना आसान नहीं होता। ट्रैफिक की सबसे अधिक समस्या कन्नौज की सब्जी मंडी रोड, पीतल मंडी रोड, नगर पालिका से लेकर लाखन तिराहा और छोटे चौराहे पर रहती है। इसके अलावा फूलमती चौराहा, मकरंदनगर तिराहा और सरायमीरा में तिर्वा क्रासिंग से लेकर अंधी मोड़ तक जीटी रोड किनारे अतिक्रमण की विकट समस्या रहती है। हर समय जाम जैसे हालात रेलवे रोड से लेकर तिर्वा क्रासिंग तक अतिक्रमणकारियों ने जीटी रोड का फुटपाथ निगल लिया। यहां हर समय जाम जैसे हालात रहते हैं। सरायमीरा में फुटपाथ से जीटी रोड ऊंचा बना है। जिस कारण यहां सड़क से नीचे उतरते ही अक्सर सवारी वाहन पलट जाते हैं। ट्रैफिक नियमों का पालन कराने और लोगों को जागरूक करने के लिए नवम्बर में यातायात माह मनाया जाता है। यातायात माह का असर नहीं हालांकि कन्नौज में यातायात माह का कहीं भी असर देखने को नहीं मिला। यहां पुलिस कर्मी खुद ही ट्रैफिक नियमों को तोड़ते दिखाई देते हैं। बाइक चलाते वक्त अधिकांश पुलिस कर्मी हेलमेट नहीं लगाते। लोडर और ट्रैक्टर पर सवारियां बैठाकर ले जाई जातीं हैं, जिससे हादसों का अंदेशा रहता है। अभियान चलाकर चेकिंग ट्रैफिक कर्मी कार्रवाई करने के बजाय ड्राइवरों को हिदायत देकर छोड़ देते हैं, जिससे नियमों का पालन नहीं हो पा रहा। ट्रैफिक इंचार्ज आफाक खां ने बताया कि वह लोग लगातार अभियान चलाकर वाहनों की चेकिंग करते हैं। अतिक्रमणकारियों को भी सामान दुकान के अंदर रखने की हिदायत देते हैं। हालांकि अतिक्रमण हटवाने का काम नगर पालिका का है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow