कानपुर चकेरी में डबल मर्डर:अवैध संबंधो के शक में पत्नी और सास की चापड़ से हमला करके नृशंस हत्या
कानपुर चकेरी थाना क्षेत्र के फ्रेंड्स कॉलोनी में एक युवक ने अवैध संबंधो के शक में पत्नी और सास की चापड़ से नृशंस हत्या कर दी। मोहल्ले के लोगों की सूचना पर चकेरी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में लिया है। मामले की जानकारी मिलते ही चकेरी पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर जांच करने पहुंची है। डीसीपी ईस्ट श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि फ्रेंड्स कॉलोनी निवासी जोसेफ पीटर परिवार के साथ रहता था। अवैध संबंधों के शक में आए दिन पत्नी से विवाद और मारपीट होता था। रविवार देर शाम भी दंपति में विवाद हुआ और बवाल इतना बढ़ गया कि जोसेफ पीटर ने चापड़ से पत्नी की सिर से लेकर शरीर में कई वार करके हत्या कर दी। बीच बचाव करने दौड़ी सास को भी ठीक इसी तरह हमला करके मार डाला। मामले की जानकारी मिलते ही चकेरी थाना प्रभारी अशोक दुबे, एडीसीपी राजेश श्रीवास्तव और फोरेंसिक टीम मौके पर जांच करने पहुंची। खबर अपडेट हो रही है...।
What's Your Reaction?