कानपुर में दो जगह लगी बड़ी आग:किदवई नगर गायत्री मंदिर में आग से मची भगदड़ और टाटमिल के नारायण ट्रेडर्स धधक उठा
कानपुर में शुक्रवार को अलग-अलग जगह दो बड़ी आग लग गई। सुबह टाटमिल चौराहा स्थित बिल्डिंग के एक गोदाम और दूसरी किदवई नगर के गायत्री मंदिर में आग लग गई। सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। दोनों ही जगह आग के दौरान अफरा-तफरी का माहौल हो गया, लेकिन समय रहते आग पर काबू पाने के चलते बड़ा हादसा होने से टल गया। किदवई नगर के गायत्री मंदिर में लगी आग कानपुर के किदवई नगर स्थित गायत्री मंदिर में शुक्रवार दोपहर को आग लग गई। देखते ही देखते आग ने गायत्री आश्रम के एक बड़े हिस्से को अपने चपेट में ले लिया। सूचना मिलते ही किदवई नगर और फजलगंज से 3 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। आश्रम में मौजूद सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला और फिर इसके बाद करीब आधे घंटे की मशक्कत से आग पर काबू पाया। आग के दौरान पूरे आश्रम में धुआं भर गया। आश्रम में रहने वाले गायत्री परिवार के लोगों ने बाहर भागकर अपनी जान बचाई। तीसरी मंजिल पर गोदाम में लगी आग कानपुर के टाटमिल चौराहा स्थित मल्टीकॉम्पलेक्स के तीसरी मंजिल पर बने नारायण ट्रेडर्स में शुक्रवार सुबह आग लग गई। आग की सूचना मलिते ही मीरपुर छावनी और किदवई नगर से चार गाड़ियां मौके पर आग बुझाने पहुंची। तीसरी मंजिल पर आग लगने से पूरी मार्केट में अफरा-तफरी मच गई। फायर ब्रिगेड के जवानों ने कड़ी मशक्कत से शटर काटकर आग पर काबू पाया। करीब एक घंटे तक पूरी मर्केट में व्यापारियों के बीच अफरा-तफरी मची रही। आग बुझने के बाद कारोबारियों ने राहत की सांस ली। आग की चपेट में आने से नारायण ट्रेडर्स का लाखों का माल जलकर खाक हो गया। सीएफओ दीपक शर्मा ने बताया कि गायत्री मंदिर में हवन कुंड से आग फैलने की आशंका है। आग ने मंदिर के एक बड़े हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया था। इसी तरह टाटमिल चौराहा के नारायण ट्रेडर्स में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई जा रही है। दोनों जगह समय रहते आग पर काबू पाने से बड़ा हादसा टल गया। अगर मार्केट और मंदिर में आग बढ़ती तो बड़ा नुकसान होने की संभावना थी।
What's Your Reaction?