किन्नौर में बढ़ती ठंड से जमा एनएच 505 मलिंग नाला:सावधानी बरतने की अपील, बच्चों में बीमारी बढ़ने का खतरा

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिला में बढ़ती ठंड के कारण पूरा क्षेत्र शुष्क ठंड में तब्दील हो गया है। जिससे बच्चों में शुष्क खांसी के साथ नाक बहना, जुकाम आम बात हो गई है। ठंड के चलते ऊंचाई वाले इलाकों में बहते पानी के साथ कई क्षेत्रों में जल स्रोत भी जमने लगे है। जिससे कई क्षेत्रों में अभी से ही पानी की समस्या उत्पन्न होने लगी है। किन्नौर जिला के शीत मरुस्थल वाले इलाकों में अधिकांश नदी नाले पूरी तरह फ्रीज होना शुरू हो गए है। दिन में खिल रही अच्छी धूप जिला के ऊंचाई वाले अधिकांश क्षेत्रों में बहता पानी भी तेजी से बर्फ की सीलियों में तब्दील हो रहा है। बता दे कि बर्फबारी व बारिश नही होने से जिला में दिन के वक्त अच्छी धूप खिल रही है, लेकिन सुबह शाम ठंड काफी ज्यादा महसूस हो रही है। करीब 12 हज़ार फीट की ऊंचाई एनएच 505 मलिंग नाला के पास सड़क पर बहता पानी जमने से सड़क फिसलन भरी हो गया है। जिससे सुबह शाम वाहन चलाना जोखिम भरा है। मिट्टी डाल पिघलाया जा रहा सड़क पर जमा पानी ऐसे में सीमा सड़क संगठन ने सड़क पर जमी पानी पर मिट्टी डाल कर पिघलाया जा रहा है, ताकि वाहन न फिसले। उधर जिला पुलिस ने सभी से अपील किया है कि ठंड से मलिंग नाला में पानी जमने लगा है। सड़क पर फिसलन ज्यादा हो गई है। आपातकालीन स्थितियों को छोड़कर शाम 5 से सुबह 7 बजे के बीच यात्रा करने से बचने व पुलिस द्वारा दिए निर्देशों का पालन करने की सलाह दी है।

Nov 23, 2024 - 13:10
 0  6.9k
किन्नौर में बढ़ती ठंड से जमा एनएच 505 मलिंग नाला:सावधानी बरतने की अपील, बच्चों में बीमारी बढ़ने का खतरा
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिला में बढ़ती ठंड के कारण पूरा क्षेत्र शुष्क ठंड में तब्दील हो गया है। जिससे बच्चों में शुष्क खांसी के साथ नाक बहना, जुकाम आम बात हो गई है। ठंड के चलते ऊंचाई वाले इलाकों में बहते पानी के साथ कई क्षेत्रों में जल स्रोत भी जमने लगे है। जिससे कई क्षेत्रों में अभी से ही पानी की समस्या उत्पन्न होने लगी है। किन्नौर जिला के शीत मरुस्थल वाले इलाकों में अधिकांश नदी नाले पूरी तरह फ्रीज होना शुरू हो गए है। दिन में खिल रही अच्छी धूप जिला के ऊंचाई वाले अधिकांश क्षेत्रों में बहता पानी भी तेजी से बर्फ की सीलियों में तब्दील हो रहा है। बता दे कि बर्फबारी व बारिश नही होने से जिला में दिन के वक्त अच्छी धूप खिल रही है, लेकिन सुबह शाम ठंड काफी ज्यादा महसूस हो रही है। करीब 12 हज़ार फीट की ऊंचाई एनएच 505 मलिंग नाला के पास सड़क पर बहता पानी जमने से सड़क फिसलन भरी हो गया है। जिससे सुबह शाम वाहन चलाना जोखिम भरा है। मिट्टी डाल पिघलाया जा रहा सड़क पर जमा पानी ऐसे में सीमा सड़क संगठन ने सड़क पर जमी पानी पर मिट्टी डाल कर पिघलाया जा रहा है, ताकि वाहन न फिसले। उधर जिला पुलिस ने सभी से अपील किया है कि ठंड से मलिंग नाला में पानी जमने लगा है। सड़क पर फिसलन ज्यादा हो गई है। आपातकालीन स्थितियों को छोड़कर शाम 5 से सुबह 7 बजे के बीच यात्रा करने से बचने व पुलिस द्वारा दिए निर्देशों का पालन करने की सलाह दी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow