किसका वार्ड, कितना साफ:प्रयागराज में वार्डों के बीच स्वच्छता प्रतियोगिता का आगाज
प्रयागराज शहर को स्वच्छ बनाने की कवायद के बीच नगर निगम ने अब वार्डों के बीच स्वच्छता प्रतियोगिता की शुरूआत कर दी है। जिससे उनमें एक दूसरे से आगे निकलने की होढ़ बन सके और वार्डों की सफाई व्यवस्था बेहतर हो सके। शनिवार को नगर निगम की न्यू बिल्डिंग सभागार में महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी की अध्यक्षता में इसकी शुरूआत हुई। प्रतियोगिता का आयोजन स्वच्छ भारत मिशन नगरी के अंतर्गत निकायों में गठित वार्ड स्तरीय स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति के सहयोग से किया जा रहा है। अलग-अलग श्रेणियों परखी जाएगी वार्डों की स्वच्छता वार्डों के बीच स्वच्छता को लेकर शुरू हुई प्रतियोगिता में वार्डों की सफाई व्यवस्था को अलग-अलग श्रेणियों में परखा जाएगा। इसमें साफ सफाई के साथ ही डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन कार्य, वॉल पेंटिंग, वार्ड सौंदर्यीकरण, पौधरोपण, नागरिक सहभागिता, शौचालयों की नियमित सफाई आदि श्रेणियों के आधार पर उनको श्रेष्ठ में सर्वश्रेष्ठ के रूप में परखा जाएगा। प्रतियोगिता का आयोजन राज्य मिशन निदेशक स्वच्छ भारत मिशन नगरीय के निर्देश पर पांच दिसंबर तक आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता में चयनित वार्ड को दिसंबर माह में सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान महापौर ने बताया कि महाकुंभ के दृष्टिगत भी स्वच्छ वार्ड प्रतियोगिता महत्वपूर्ण प्रयोग है। इसके पहले स्वच्छ वार्ड प्रतियोगिता की जानकारी वीडियो प्रस्तुतीकरण के माध्यम से सभी बिंदुवार दी गई। साथ ही स्वच्छ वार्ड प्रतियोगिता के नियम और शर्तों को भी बताया गया। प्रतियोगिता की शुरूआत में पार्षदों ने अपने विचार रखें और महापौर ने उन्हें स्वच्छता के प्रति संकल्पित होकर शपथ दिलाई। इस दौरान अपर नगर आयुक्त अम्बरीष बिन्द, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी पीके द्विवेदी, सहायक नगर आयुक्त दीप शिखा पाण्डेय, जोनल अधिकारी आदि मौजूद रहे। देश की स्वच्छता रैंकिंग सुधारना भी है मकसद देश में नगरीय स्वच्छता को लेकर होने वाले स्वच्छता सर्वेच्छण रैंकिंग में प्रयागराज की स्थिति को देखते हुए भी यह कवायद जरूरी मानी जा रही है। स्वच्छता सर्वेच्छण 2023 में स्वच्छ गंगा सिटी की श्रेणी में प्रयागराज को दूसरा स्थान मिला था। जबकि वाराणसी को पहला स्थान मिला। केंद्र सरकार की तरफ से होने वाले सर्वेच्छण में इस श्रेणी में नंबर एक के पायदान पर पहुंचने के लिए भी यह प्रतियोगिता महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
What's Your Reaction?