"किसी के बाप में ताकत नहीं कि 370 लगा दे":आचार्य प्रमोद कृष्णम् बोले- राहुल गांधी साफ करें, वो 370 के पक्ष में हैं या नहीं
संभल में कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम् ने जम्मू कश्मीर में धारा 370 को लेकर विधानसभा में हो रहे बवाल पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा, जब तक देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह हैं, किसी के बाप में ताकत नहीं की कोई धारा 370 लगा सके। उन्होंने राहुल गांधी से निवेदन करते हुए कहा, देश जानना चाहता है कि वह धारा 370 लगाने के पक्ष में हैं या नहीं, अपना रुख स्पष्ट कर दें। धारा 370 को खोदकर नहीं निकाला जा सकता- आचार्य प्रमोद कृष्णम् बता दें, गांव ऐचौंडा कम्बोह स्थित श्री कल्कि धाम में आयोजित पांच दिवसीय कार्यक्रम में कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम् पहुंचे। उन्होंने जम्मू कश्मीर में धारा 370 की बहाली को लेकर विधानसभा में हो रहे बवाल को लेकर बड़ा बयान दिया है। आचार्य ने कहा कि भारत में कुछ राजनीतिक पार्टियां ऐसी हैं, उनके नेता ऐसे हैं, जिनके अंदर कभी-कभी जिन्ना की आत्मा घुस जाती है। फिर वो लोग देश को तोड़ने की बात करते हैं। धारा 370 हटा दी गई है। वह जमीन के नीचे इतनी गहरी गढ़ चुकी है कि अब उसे खोदकर नहीं निकाला जा सकता है। जम्मू कश्मीर में प्रस्ताव पास करो, झगड़ा करो, उठा-पटक करो, हाथापाई करो अब इससे कोई फायदा नहीं होने वाला है। धारा 370 को दोबारा कोई ताकत नहीं लगा सकती- आचार्य प्रमोद कृष्णम् आचार्य प्रमोद कृष्णम् ने कहा, जम्मू कश्मीर में धारा 370 को दोबारा कोई ताकत नहीं लगा सकती है। जब तक देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और देश के गृहमंत्री अमित शाह हैं, तब तक किसी का बाप भी 370 वहां नहीं लगा सकता है। प्रमोद कृष्णम् ने कहा कि मैं राहुल गांधी से कहना चाहता हूं कि वह अपना रुख साफ करें। सारा देश जानना चाहता है कि राहुल गांधी जम्मू कश्मीर में धारा 370 लगाना चाहते हैं या नहीं लगाना चाहते हैं, उन्हें अपना रुख साफ करना चाहिए।
What's Your Reaction?