कुशीनगर में एसपी ने अराजक तत्वों को दी वॉर्निंग:बोले- किसी के शरीर में बहुत गर्मी है तो मै उसे आकर खुद शांत करूंगा
कुशीनगर की कमान एसपी संतोष मिश्रा के हाथों में आने के बाद काफी चर्चित रहे। ऑपरेशन व्हील चेयर के बाद अपने पैरो पर चल रहे आरोपियों का वीडियो आने खूब किरकिरी भी हुई। डोल और दशहरा में आधा दर्जन साम्प्रदायिक विवाद के बाद एसपी अब खुद पीस कमेटी की बैठकों में लगातार हिस्सा ले रहे हैं। लोगो से साम्प्रदायिक सौहार्द बनाने की अपील के बाद अराजक तत्वों को दी गई वार्निंग का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हो। जिसमें वह अराजक तत्वों की गर्मी शांत करने की बात कह रहे हैं। बीते त्योहारों में पुलिस और प्रशासन की लापरवाही किसी से छुपी नहीं है। जिससे आधा दर्जन साम्प्रदायिक मामले कई थानों से आये थे। जिसको लेकर आगामी धनतेरस और दीपावली व छठ पर्व को लेकर पुलिस बेहद सतर्क और सजग हैं।गोरखपुर जोन के डीआईजी और एडीजी कुछ दिन पहले खुद सड़कों पर उतर लोगों को कानून पर भरोसा दिलाना पड़ा। जिसके बाद से ही कुशीनगर एसपी संतोष मिश्रा खुद जिले के थानों पर पीस कमेटी की बैठकों की कमान संभाल रहे हैं। एसपी खुद जिले के विभिन्न थानों पर जाकर पीस कमेटी की मीटिंग में हिस्सा ले रहे हैं और शांति व्यवस्था बनी रहे इसको लेकर सामाजिक कार्यकर्ता से लेकर व्यापारियों के अलावा आयोजकों से बातचीत कर रहे हैं। इस बार अहिरौली थाने की पीस कमेटी मीटिंग चर्चाओं में हैं। एसपी संतोष मिश्रा का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें सख्त लहजे में यह बता रहे हैं- अगर आगामी त्योहारों में किसी ने खलन डाली या किसी को लगता है की उसके शरीर में बहुत गर्मी है तो मै उसे आकर खुद ही शांत करूंगा फिर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। आयोजक भी ध्यान रखें की फूहड़ और आपत्तिजनक गाने न चलाये और सब एकसाथ मिलकर त्योहार मनाएं।
What's Your Reaction?